IND vs ENG 3rd Test: जसप्रीत बुमराह की सुनामी में उड़ा इंग्लैंड, तोड़ दिया कपिल देव का ये रिकॉर्ड

by Carbonmedia
()

IND vs ENG 3rd Test: जसप्रीत बुमराह ने लॉर्ड्स टेस्ट में वो कर दिखाया, जो अब तक भारतीय तेज गेंदबाजों के लिए सपना ही रहा है. दूसरे टेस्ट से वर्कलोड मैनेजमेंट के चलते बाहर बैठने वाले बुमराह ने तीसरे टेस्ट की दूसरी सुबह जैसे ही गेंद थामी, इंग्लिश बल्लेबाजों पर कहर टूट पड़ा. उन्होंने ना सिर्फ 5 विकेट चटकाए, बल्कि कपिल देव का एक बड़ा रिकॉर्ड भी ध्वस्त कर दिया.
कपिल देव का कौन सा रिकॉर्ड किया ध्वस्त
लॉर्ड्स टेस्ट की पहली पारी में जसप्रीत बुमराह ने 5 विकेट झटककर अपने करियर का 15वां फाइव विकेट हॉल पूरा किया है. खास बात यह रही कि यह उनका विदेशी धरती पर 13वां 5 विकेट हॉल रहा, जिससे उन्होंने कपिल देव को पीछे छोड़ दिया है.कपिल देव के नाम 12 बार 5 विकेट हॉल लेने का रिकॉर्ड था, लेकिन अब बुमराह विदेशी सरजमीं पर सबसे ज्यादा बार पारी में पांच विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं.
भारत के लिए विदेशी धरती पर सबसे ज्यादा 5 विकेट
जसप्रीत बुमराह- 13* 
कपिल देव- 12  
 अनिल कुंबले- 10
 इशांत शर्मा- 9
ऑनर्स बोर्ड में नाम, फिर भी क्यों नहीं मनाया जश्न
लॉर्ड्स के “ऑनर्स बोर्ड” पर अपना नाम दर्ज करवा लेना हर क्रिकेटर का सपना होता है, लेकिन बुमराह इस मुकाम को हासिल करने के बाद भी शांत दिखे. उन्होंने शुक्रवार को इंग्लैंड की पारी के दौरान अपने स्पेल में जोफ्रा आर्चर को आउट कर पांच विकेट पूरे किए. यह बुमराह की सुबह का चौथा विकेट था और भारत ने उनकी घातक गेंदबाजी के दम पर इंग्लैंड को 387 रन पर समेट दिया.
इंग्लैंड ने दूसरे दिन 4 विकेट पर 251 रन से आगे खेलना शुरू किया था. जेमी स्मिथ और ब्रायडन कार्स के अर्धशतकों के अलावा इंग्लैंड की पूरी टीम भारतीय गेंदबाजों के आगे जूझती नजर आई.
कैसी रही भारत की शुरुआत 
जवाब में भारत की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही. यशस्वी जायसवाल 13 रन बनाकर जोफ्रा आर्चर का शिकार बने. इसके बाद करुण नायर ने शुरुआत तो अच्छी की, लेकिन 40 रन पर कप्तान बेन स्टोक्स को कैच थमा बैठे. शुभमन गिल इस बार बड़ी पारी नहीं खेल सके और 28 रन बनाकर क्रिस वोक्स की गेंद पर आउट हो गए.दिन का खेल खत्म होने तक केएल राहुल 53 रन बनाकर नाबाद हैं और उनके साथ ऋषभ पंत 19 रन बनाकर टिके हुए हैं. भारत अभी भी इंग्लैंड से 242 रन पीछे है और पहली पारी में बड़ा स्कोर बनाने की चुनौती उसके सामने है.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment