चंडीगढ़ में 31 लाख में बिका 0001 नंबर:लोग लग्जरी नंबरों के दीवाने,10 दिन में कमाए 23 करोड़, EV गाड़ियों को सकती है सब्सिडी

by Carbonmedia
()

चंडीगढ़ में महंगी गाड़ियों का शौक तो आम है, लेकिन लोगों की असली दीवानगी है शानदार और यूनीक व्हीकल नंबर लेने की। चंडीगढ़ में fancy (शानदार) व्हीकल नंबरों की नीलामी से प्रशासन ने मई 2023 से जुलाई 2025 के बीच 23 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई की है। इन नीलामियों में सबसे ज्यादा पसंद किया गया नंबर 0001 रहा। मई 2025 में जब CH01CZ0001 नंबर की नीलामी हुई तो ये नंबर 31 लाख रुपए में बिका। यह अब तक का सबसे महंगा बिकने वाला नंबर है, जिसकी कीमत में तीन SUV कारें खरीदी जा सकती हैं। 0001 ही नहीं, 007 और 9999 नंबरों की भी डिमांड CH01CZ9999 – 9.40 लाख CH01CY9999 – 7 लाख CH01CV0055 – 2.80 लाख CH01CR0100 – 3 लाख इन सीरीज के fancy नंबरों से कमाई CH01CY – 3.51 करोड़ CH01CZ – 2.94 करोड़ CH01CV – 2.30 करोड़ CH01CW – 2.26 करोड़ CH01CS – 2.06 करोड़ CH01CQ – 2.57 करोड़ EV गाड़ियों को फिर मिल सकती है सब्सिडी इधर, प्रशासन अब फिर से इलेक्ट्रिक चारपहिया गाड़ियों पर सब्सिडी (प्रोत्साहन राशि) देने की योजना बना रहा है। पहले 2022 में शुरू हुई EV पॉलिसी में एक तय संख्या तक सब्सिडी दी गई थी, जिसके बाद योजना रोक दी गई थी। अब विभागीय बैठक में इसे दोबारा शुरू करने पर सहमति बनी है। जल्द ही इस पर अंतिम फैसला लिया जाएगा।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment