हरियाणा के नूंह जिले में साइबर थाना पुलिस ने एक ऐसी महिला को गिरफ्तार किया है जो मेवात के साइबर ठगों को फर्जी बैंक खाता और फर्जी सिम कार्ड उपलब्ध करवाने का काम करती थी। यह पहली महिला है,जिसे पुलिस ने साइबर ठगी के आरोप में गिरफ्तार किया है। महिला आरोपी आगरा से नूंह फर्जी सिम और खाते बेचने के लिए आई थी। जिसे पुलिस ने सूचना के आधार पर पहले ही पकड़ लिया। पुलिस ने आरोपी महिला को अदालत में पेश कर 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। आरोपी महिला से चार मोबाइल, तीन फर्जी सिम कार्ड, पांच अलग-अलग बैंकों के 6 एटीएम कार्ड, दो फेसबुक और 6 चेकबुक बरामद किए गए हैं। नूंह बस स्टैंड से किया अरेस्ट नूंह साइबर थाना पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक साइबर थाना पुलिस गश्त पर मौजूद थी। उसी दौरान सूचना मिली की साइबर अपराधियों को फर्जी सिम व बैंक खातों का विवरण आदि उपलब्ध कराने वाली आगरा निवासी एक महिला नूंह बस स्टैंड पर पहुंची है । इस सूचना पर पुलिस ने बस स्टैंड के पास छापेमारी की, जहां एक महिला को संदिग्ध हालत में पाया गया। जिसने पूछताछ में अपनी पहचान नगमा बेगम निवासी आगरा बताई। तलाशी के दौरान उसके पास से कई फर्जी दस्तावेज और चार मोबाइल फोन मिले, जिनमें लगे सिम कार्ड अलग-अलग लोगों के नाम पर पंजीकृत पाए गए, जो साइबर अपराध में इस्तेमाल किए जाने वाले थे। सिम कार्ड और बैंक विवरण साइबर ठगों को बेचने आई थी महिला पुलिस के मुताबिक महिला से अलग-अलग बैंकों के छह एटीएम कार्ड, दो पासबुक और 6 चेक बुक भी मिली है। पुलिस के अनुसार, नगमा बेगम साइबर अपराधियों को फर्जी सिम और बैंक खाते बेचने का काम करती थी। पूछताछ में उसने संतोषजनक जवाब नहीं दिया, जिसके बाद उसे गिरफ्तार किया गया। बरामद सामान को सील कर सबूत के तौर पर सुरक्षित रखा गया है। पुलिस ने नगमा बेगम को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
नूंह से आगरा की महिला साइबर ठग अरेस्ट:4 फोन, तीन सिम कार्ड,6 ATM कार्ड,2 पासबुक व 6 चेकबुक बरामद,यहां बेचने आई थी
3