‘मैंने अपना बेटा खोया, आज एक महीने हो गए…’, एअर इंडिया क्रैश की रिपोर्ट देख फिर ताजा हुए परिवारों के जख्म

by Carbonmedia
()

भारतीय विमानन इतिहास की सबसे दर्दनाक घटनाओं में से एक एअर इंडिया विमान (AI-171) हादसे को आज एक महीना हो चुका है. 12 जून 2025 को दोपहर करीब 1:30 बजे अहमदाबाद में हुआ यह हादसा पूरे देश को झकझोर गया था. 
अब इस मामले में भारतीय विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (AAIB) की प्रारंभिक रिपोर्ट सामने आ चुकी है, जिसमें हादसे की वजहों को लेकर कई अहम खुलासे हुए हैं.
दोनों इंजन अचानक बंद होने के कारण हुआ हादसा- रिपोर्ट
AAIB की जांच रिपोर्ट के मुताबिक टेकऑफ के कुछ ही सेकंड बाद विमान के दोनों इंजन अचानक बंद हो गए थे, जिससे विमान की गति कम हो गई और वह कुछ ही पलों में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि जेट फ्यूल स्विच “एक-एक सेकंड के अंतर पर” बंद हो गए थे. हैरानी की बात यह है कि एक पायलट को यह कहते हुए सुना गया—”मैंने फ्यूल बंद नहीं किया था”. इन बयानों ने हादसे की परिस्थितियों पर और सवाल खड़े कर दिए हैं.
मृतकों के परिजनों ने क्या कहा?इस हादसे में जान गंवाने वालों के परिजन अब न्याय की मांग कर रहे हैं. वडोदरा के मुकेश माहेश्वरी, जिनके बेटे की इस हादसे में मौत हुई, उन्होंने एएनआई को दिए बयान में कहा, “मैंने अपना बेटा खो दिया… अब मुझे बस इतना चाहिए कि जो लोग इस हादसे के जिम्मेदार हैं, उन्हें सजा मिलनी चाहिए.” परिजनों का गुस्सा और दुख इस बात को लेकर है कि हादसे के पीछे की जिम्मेदारी अब तक तय नहीं हो पाई है.

#WATCH | Gujarat | ” I lost my son…All I know is that those responsible for this accident should be punished,” says Vadodara’s Mukesh Maheswari, who lost his son in the Air India AI-171 crash in Ahmedabad on June 12Aircraft Accident Investigation Bureau (AAIB) has released a… pic.twitter.com/zoz91SgTMJ
— ANI (@ANI) July 12, 2025

गुजरात के अरावली जिले के मोहम्मद रफीक गुलाम हुसैन खानजी, जिन्होंने इस हादसे में अपनी भांजी समेत तीन परिजनों को खोया, ने कहा, “लगता है बिना किसी जांच के प्लेन को उड़ा दिया गया. हमें सरकार से उम्मीद है कि भविष्य में ऐसा हादसा न हो, इसके लिए पूरी सावधानी बरती जाए.” अब सबकी नजर AAIB की फाइनल रिपोर्ट और सरकार की ओर से उठाए जाने वाले कदमों पर है.

#WATCH | Aravalli district, Gujarat | “Our expectation from the government is that such an incident should not happen again and all precautionary measures should be taken,” says Mohammad Rafiq Ghulam Hussain Khanji, who lost three people in the June 12 Air India plane crash. pic.twitter.com/Dp5RtA3q7U
— ANI (@ANI) July 12, 2025

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment