6
कपूरथला में सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। मोहल्ला अरोड़ा रास्ता के रहने वाले कुणाल गुजराल उर्फ लकी की मौत देर रात उस समय हो गई, जब उनकी बाइक की टक्कर एक आवारा पशु से हो गई। घटना सुल्तानपुर लोधी सब डिवीजन की है। हादसा कपूरथला रोड पर हुआ, जहां टक्कर के बाद गंभीर रूप से घायल कुणाल को तत्काल सिविल अस्पताल सुल्तानपुर लोधी पहुंचाया गया। हालांकि, अस्पताल में मौजूद डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। स्थानीय प्रशासन को घटना की सूचना दे दी गई है। यह घटना आवारा पशुओं की समस्या की ओर ध्यान खींचती है, जो कि क्षेत्र में एक गंभीर चिंता का विषय बनी हुई है। इस तरह की दुर्घटनाएं समय-समय पर होती रहती हैं, जिनमें कई बार जान-माल का नुकसान होता है।