40 किलो सोना और लाखों का कैश… ब्रांच से हुआ ट्रांसफर तो बैंक मैनेजर ने ही रच डाली चोरी की साजिश; अब हुआ ये खुलासा

by Carbonmedia
()

Karnataka Bank Robbery Case: कर्नाटक के विजयपुरा जिले के मणगुली गांव में स्थित केनरा बैंक शाखा में चोरी के मामले में पुलिस ने अब तक 15 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. 53.26 करोड़ की इस बड़ी चोरी में गिरफ्तार आरोपियों में बैंक के पूर्व शाखा प्रबंधक विजयकुमार मिरियाला भी शामिल हैं, जो इस वारदात के मुख्य साजिशकर्ता बताए जा रहे हैं. 
केनरा बैंक में 25 मई को चोरी की ये वारदात सामने आई, जिसमें लगभग 58.9 किलोग्राम सोने के आभूषण और 5.2 लाख रुपये नकद चोरी हुए थे. जांच में पाया गया कि चोरी को बेहद सुनियोजित तरीके से अंजाम दिया गया था.
बैंक मैनेजर ने बनाया था चोरी का प्लान
कर्नाटक पुलिस के अनुसार, इस साजिश की शुरुआत फरवरी में हुई थी, जब ब्रान्च मैनेजर विजयकुमार ने अपने ट्रांसफर का इंतजार करते हुए योजना बनाई. हालांकि 9 मई को उनका तबादला हो गया, जिसके बाद उन्होंने चोरी के लिए तिजोरी की चाबियों की डुप्लीकेट कॉपी अपने साथियों को सौंप दी.
गुमराह करने के लिए काले जादू का लिया सहारा 
आरोपियों ने चोरी की रात सारे सीसीटीवी कैमरे बंद कर दिए और सुरक्षा उपकरणों के साथ छेड़छाड़ की गई. इस मामले को रहस्यमय बनाने के लिए चोरी के स्थान पर काले जादू से जुड़ी सामग्री भी छोड़ी गई थी, जिससे लोगों को गुमराह किया जा सके.
पुलिस को जांच में अब तक क्या-क्या मिला? 
अब तक पुलिस ने कुल 39.26 करोड़ रुपये की संपत्ति बरामद की है, जिसमें लगभग 39 किलोग्राम पिघलाया हुआ सोना, 1.16 करोड़ रुपये की नकदी (कुछ हिस्सा गोवा के माजेस्टिक प्राइड कैसीनो में खर्च हुआ बताया जा रहा है) बरामद की है. बैंक द्वारा शुरू में चोरी हुए सोने की मात्रा 58.9 किलोग्राम बताई गई थी, जिसे बाद में शुद्ध वजन में 40.7 किग्रा सोना बताया गया.
ये भी पढ़ें: 
टेकऑफ से प्लेन के क्रैश होने तक… Air India फ्लाइट के वो 98 सेकंड, जिसके बाद चली गई 260 लोगों की जान

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment