हरियाणा के रेवाड़ी में 200 बेड के अस्पताल को लेकर चल रहे विवाद में अब कांग्रेस नेता और गुरुग्राम लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार रहे राज बब्बर की भी एंट्री हो गई है। एक पॉडकास्ट में राज बब्बर ने कहा कि लोग अस्पताल मांग रहे हैं। केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत का उन्हें मेरा वोटर बताकर अस्पताल नहीं देना गलत बात है। राज बब्बर ने आगे कहा कि मैं इस मुद्दे को इस मुद्दे को राजनीतिक नहीं बनाना चाहता, इसलिए अभी तक रेवाड़ी के रामगढ़ गांव नहीं गया। इसे लेकर मैं सांसद राव इंद्रजीत सिंह से भी मिलूंगा। राव मेरे मित्र हैं, मित्रता अलग चीज है लेकिन अस्पताल के लिए मैं उनके घर जाऊंगा। अगर कहीं और होंगे तो वहां जाकर मिलूंगा। मुख्यमंत्री से भी मिलूंगा क्योंकि स्टेट का इश्यू है। राज बब्बर की अस्पताल व राव इंद्रजीत पर 3 बातें… राव इंद्रजीत की 2 बातें, जिसका राज बब्बर ने जवाब दिया 1. रामपुर हाउस पर 3 जुलाई को केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत ने कहा कि मैंने अस्पताल प्रकरण में आश्वासन दिया था, जगह अभी फाइनल नहीं हुई है। उसके बावजूद मेरे घर के बाहर तमाशा हुआ। इसकी डिटेल मैंने निकलवाई तो पता चला कि भगवानपुर गांव में मुझे 60 प्रतिशत और राजबब्बर को 40 प्रतिशत वोट मिले हैं। 2. उन्होंने कहा कि भगवानपुर गांव के सरपंच प्रतिनिधि अनिल ने कांग्रेस प्रत्याशी राज बब्बर के लिए एजेंट बनाए हैं। जिस प्रकार से महापंचायत में मेरी बेटी के खिलाफ टिप्पणी हुई है और कॉल रिकार्ड वायरल की गई है। पहले तो मैं नहीं सोचता था, लेकिन अब सोच रहा हूं कि मुकदमा दर्ज करवा दूं और मानहानि का केस करना चाहिए। अब 3 पॉइंट में अस्पताल का विवाद जानिए… 1. अस्पताल के लिए ग्रामीणों ने जमीन दी
रेवाड़ी में 200 बेड का सरकारी अस्पताल बनना है। जिसके लिए भगवानपुर गांव ने फ्री जमीन देने का प्रस्ताव दिया। गांव के लोगों का कहना है कि केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत ने आश्वासन दिया था कि रेवाड़ी शहर के लिए वॉटर स्टोरेज प्रस्तावित है, उसके लिए भी जमीन उपलब्ध करवा दो, दोनों ही चीज बनवा देंगे। गांव ने वाटर स्टोरेज के लिए 10 एकड़ जमीन की रजिस्ट्री जनस्वास्थ्य विभाग के नाम करवा दी। मगर, अब अस्पताल किसी दूसरे गांव में बनाने पर बात चल रही है। 2. 29 जून को महापंचायत हुई
राव इंद्रजीत के रामपुरा हाउस पर 16 जून को 5 गांवों की पंचायत गई थी। पंचायत में शामिल लोगों ने आरोप लगाया कि राव इंद्रजीत उनसे बिना मिले ही निकल गए। पंचायत का अपमान बताते हुए लोगों ने रामपुरा हाउस पर प्रदर्शन किया और 17 जून से धरना शुरू कर दिया। इसके बाद 29 जून को महापंचायत रखी गई थी। इसमें फैसला हुआ कि हल नहीं निकला तो 13 जुलाई को रेवाड़ी मुख्यालय की ओर पैदल कूच किया जाएगा। 3. सरपंच प्रतिनिधि बोले- दूसरे गांव में जमीन देख रहे
भगवानपुर गांव के सरपंच प्रतिनिधि अनिल ने कहा कि कि राव इंद्रजीत ने वायदा किया था कि वाटर टैंक के लिए गांव जमीन देगा तो अस्पताल भी बनवा देंगे, लेकिन अब वो किसी दूसरे गांव में जमीन तलाश कर रहे हैं। जिसकी पुष्टि के लिए अनिल ने राव इंद्रजीत सिंह के साथ अपनी कॉल रिकार्डिंग सार्वजनिक कर दी।
राज बब्बर बोले-राव ने मेरे वोटर बताकर अस्पताल नहीं बनवाया:कांग्रेस नेता ने कहा- ये गलत बात, केंद्रीय राज्यमंत्री 4 अस्पताल बनवाने के लायक
6