रोहतक जिले के कलानौर के वार्ड 11 में नगर पालिका के सामने बना तालाब लोगों के लिए मुसीबत बन गया है। सौंदर्यीकरण के नाम पर यहां पिछले वर्ष नगरपालिका द्वारा काफी पैसा खर्च किया गया था, लेकिन हालात जस के तस बने हुए हैं। शहर का गंदा पानी तालाब में जमा हो रहा है। सुविधा के लिए रखी कुर्सियां डूबी वहीं नजदीक बने मकान पानी में डूबने लगे हैं। बैठने के लिए लगाई गई कुर्सियां भी पानी में डूब चुकी हैं। गंदे पानी पर मक्खी मच्छर मंडरा रहे हैं, जो रोगों को बढ़ावा दे रहे हैं। जिसके चलते लोग काफी परेशान हैं, बता दें कि यह वार्ड नगर पालिका कार्यालय के बिल्कुल सामने स्थित है, लेकिन किसी को भी लोगों की समस्याएं नजर नहीं आ रही है। सचिव से निकासी करवाने की मांग लोगों का कहना है कि चुनाव के दौरान वोट लेने के लिए सब यहां आते हैं, लेकिन अब चुनाव के बाद कोई भी नहीं आया। उन्होंने सरकार में बैठे नुमाइंदों, नगर पालिका सचिव से यहां पंप लगवाकर पानी निकासी करवाने के साथ ही समस्या से निजात दिलाने की मांग उठाई है।
कलानौर में नगरपालिका के सामने बना तालाब ओवरफ्लो:मकानों में घुसा पानी, लोग बोले-चुनाव के बाद किसी ने नहीं ली सुध
8