सिरसा में एक युवक पर जानलेवा हमला करने के मामले में एक माह बाद पुलिस ने आखिरकार हमलावरों की गिरफ्तारी कर ली है। हमलावर घायल के पड़ोसी गांव के हैं और अब पुलिस दोनों से पूछताछ में जुटी है। दोनों पक्षों के बीच पैसों का लेन-देन था। इसी बात को लेकर उस पर जानलेवा हमला कर दिया और लूट की वारदात को अंजाम दिया। इस मामले में ऐलनाबाद थाना पुलिस जांच में जुटी है। पुलिस के अनुसार, दोनों पक्षों में पैसों के लेन-देन को लेकर एक युवक पर जानलेवा हमला व लूट की वारदात को अंजाम दिया गया। पुलिस पूछताछ में दोनों आरोपियों ने वारदात स्वीकार की। दोनों आरोपियों का मेडिकल करवाकर शनिवार को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। पुलिस को दी शिकायत में सिरसा से ऐलनाबाद के गांव नीमला मुकेश ने बताया कि 10 जून को वह रामलीला ग्राउंड के पास गया हुआ था। शुरू में धीरज व अन्य लोगों ने उसके साथ मारपीट की और उससे चांदी की 12 तोला चेन छीन ली। इसके बाद में कई अन्य लोगों ने हथौड़े व लोहे की रॉड से हमला कर गंभीर चोटें पहुंचाई। ऐसे में उसका अस्पताल में इलाज चला और पुलिस को सूचना दी। इन धाराओं में केस दर्ज किया पुलिस ने धारा 110, 115(2), 126(2), 351(3), 190, 191(2), 191(3) BNS के तहत दर्ज कर आरोपियों की पहचान शुरू की। PSI गगनदीप सिंह ने जांच की तो उसमें ऐलनाबाद के गांव धोलपालिया निवासी राजकुमार उर्फ निंजा और राजेंद्र उर्फ कमांडर शामिल मिले। इसके बाद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया।
सिरसा में युवक पर हमले के आरोपी एक माह पकड़े:पैसों के लेन-देन में लूट की वारदात को दिया अंजाम, पूछताछ में कबूला
4