सोनीपत जिले में शनिवार को ट्रैफिक पुलिस ने मामा भांजा चौक, देवीलाल चौक और बस अड्डा पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। पुलिस उपायुक्त (ट्रैफिक एवं क्राइम) नरेन्द्र कादयान के निर्देश पर चलाए अभियान का उद्देश्य यातायात को सुचारु बनाना और जामकी समस्या से निजात दिलाना था। रेहड़ी-फड़ी वालों में मचा हड़कंप सिटी ट्रैफिक पुलिस इंचार्ज निरीक्षक देशराज की मौजूदगी में पहुंचे भारी पुलिस बल की कार्रवाई को देखते हुए दुकानदारों और रेहड़ी-फड़ी वालों में हड़कंप मच गया। सभी ने निर्धारित सीमा से बाहर किए अतिक्रमण को समेटना शुरू कर दिया। दुकानों के बाहर अवैध रूप से रखे सामान और सड़क के पास लगी रेहड़ियों को हटवाया गया। साथ ही दोबारा अतिक्रमण न करने की चेतावनी दी गई। दुकानदार रेहड़ी लगवाकर वसूलते है किराया शहर में मामा भांजा चौक, देवीलाल चौक व बस अड्डा समेत ज्यादातर मुख्य मार्गों पर दुकानदारों ने दुकानों के बाहर सामान रखा हुआ है। कई दुकानदार अपनी दुकान के आगे सड़क पर रेहड़ी भी लगवाते हैं, जिससे किराया वसूलते हैं। अतिक्रमण के कारण सड़क पर आने-जाने का रास्ता संकरा हो जाता है, जाम की स्थिति बनती है और दुर्घटना का खतरा बढ़ जाता है। ऑटो ड्राइवरों को दी चेतावनी पुलिस उपायुक्त ट्रैफिक ने बताया कि शहर में यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए समय-समय पर विशेष अभियान चलाए जा रहे हैं। जल्द ही बिना पार्किंग के वाहन खड़े करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। ऑटो ड्राइवरों को निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने वाहन केवल निर्धारित स्थानों पर ही खड़े करें। भविष्य में सड़क किनारे अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। वाहन ड्राइवरों से सहयोग की अपील शहर सोनीपत में ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए समय-समय पर विशेष अभियान चलाए जा रहे हैं तथा दुकानदारों, व्यापारियों, रेहड़ी फड़ी वालों तथा वाहन ड्राइवरों से भी अपील की जा रही है कि ट्रैफिक व्यवस्था को व्यवस्थित करने में सहयोग करें। जल्द ही सड़कों पर बिना पार्किंग के वाहन खड़े करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही ऑटो चालकों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने ऑटो निर्धारित स्थानों पर ही खड़े करें। भविष्य में सड़क किनारे ऑटो खड़े करने वालों व अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी और शहर में अतिक्रमण के खिलाफ यह अभियान लगातार जारी रहेगा।
सोनीपत में ट्रैफिक पुलिस ने चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान:तीन प्रमुख चौराहों से हटाया दुकानों का सामान, दुकानदारों को चेतावनी
5