राजस्थान के भरतपुर जिले के मथुरा गेट थाना क्षेत्र में गैस से भरे टैंकर ने बाइक सवार दंपत्ति को बुरी तरह रौंद दिया. घटना में पति-पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई. ड्राइवर टैंकर को घटना स्थल पर छोड़कर फरार हो गया. पुलिस ने दोनों शवों की शिनाख्त कर शवों को आरबीएम अस्पताल में पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिए है.
घटना सुबह लगभग 6 बजे की है. एक टैंकर जयपुर से आगरा की तरफ जा रहा था. इस दौरान पुलिस लाइन की तरफ से बाइक से एक दंपत्ति रोड़ क्रॉस कर रहे थे. टैंकर ने उन्हें साइड से टक्कर मारी. जिससे वह रोड़ पर घसीटते हुए चले गए और, सारस चौराहे पर लगे डिवाइडर से टकरा गए. घटना में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई.
शवों को आरबीएम अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवायाजैसे ही पुलिस को घटना का पता तो, पुलिस मौके पर पहुंची. दोनों बाइक सवार पति-पत्नी की मौत हो चुकी थी. वहीं ड्राइवर टैंकर को छोड़कर फरार हो गया था. पुलिस ने एम्बुलेंस बुलाकर शवों को आरबीएम अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया. टैंकर को जब्त कर लिया गया. पुलिस टैंकर के ड्राइवर का पता लगाने में जुटी हुई है.
क्या कहना है परिजनों का परिजनों ने बताया है की नेत्रपाल के तीन बच्चे अपने मामा के पास रहकर पढ़ाई कर रहे है. नेत्रपाल और उनकी पत्नी अपने बच्चों से मिलने विगत दिन गांव से भरतपुर आये थे. आज सुबह अपने बच्चों से मिलकर दोनों मोटरसाइकिल से अपने गांव हेलक जा रहे थे की अचानक सारस चौराहे पर केमिकल से भरे टैंकर ने उनकी मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी जिससे दोनों की जान चली गई. पुलिस द्वारा घटना को लेकर सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं.
क्या कहना है पुलिस का ASI राधा किशन ने बताया कि शवों की तलाशी लेने पर दोनों के शवों की शिनाख्त हुई. व्यक्ति का नाम नेत्रपाल (36) और उसकी पत्नी कृपा उर्फ़ कमलेश (32) निवासी हेलक हैं. शिनाख्त के बाद दोनों के परिजनों को घटना की सूचना की गई और परिजनों के आने पर दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिए है और पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. पुलिस ने टैंकर को जब्त कर लिया है ड्राइवर टैंकर को छोड़कर फरार हो गया है.
Rajasthan News: भरतपुर में टैंकर ने बाइक सवार दंपत्ति को रौंदा, मौके पर ही दर्दनाक मौत
5