हरियाण के रेवाड़ी में चले रहे देह व्यापार के धंधे का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने होटल से 2 युवतियों को भी गिरफ्तार किया है। रेवाड़ी पुलिस होटल मालिक व मैनेजर के खिलाफ भी कार्रवाई करने में जुटी हुई है। रेवाड़ी डीएसपी हैडक्वार्टर डा. रविंद्र के नेतृत्व में एक टीम शनिवार को दोपहर बाद शहर के नाईवाली चौक स्थित एक होटल में रेड करने पहुंची। रेड से पहले पुलिस ने अपनी एक कर्मचारी को बाेगस ग्राहक बनाया। ग्राहक बनाकर पुलिस ने होटल में भेजा। जहां पर देह व्यापार में शामिल युवतियों से उसकी मुलाकात हुई। पुलिसकर्मी के इशारे पर होटल में पुलिस रेड की और मौके से 2 युवक को गिरफ्तार कर लिया है। रेवाड़ी पुलिस के द्वारा दोनों युवतियों, होटल मालिक व मैनेजर के खिलाफ देह व्यापार का मामला दर्ज किया गया है। वॉटसऐप पर होती थी बुकिंग डीएसपी हैडक्वार्टर डा. रविंद्र के अनुसार होटल में लड़कियों की बुकिंग वॉटसऐप के माध्यम से होती थी। वॉटसऐप पर युवतियों के फोटो दिखाए जाते थे और वहीं पर बात कर रेट निर्धारित किया जाता था। पुलिस टीम ने बोगस ग्राह तैयार कर पूरे मामले में रेड की गई। उन्होंने कहा कि अगर कहीं और भी ऐसा हो रहा है तो शहर के लोग उन्हें सूचित कर सकते हैं।
रेवाड़ी होटल में देह व्यापार का भंडाफोड़:मौके से 2 युवतियां भी पकड़ी गई, वॉटसऐप से होती थी डील
4