पंजाब के लुधियाना में आज भाजपा और आम आदमी पार्टी के नेता आमने-सामने रहे। सुबह भाजपा ने सीएम भगवंत मान का पुतला जला कर रोष प्रदर्शन किया तो शाम को आम आदमी पार्टी के विधायकों और वर्करों ने भाजपा का दफ्तर घेर कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। दरअसल, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित के बारे सीएम मान ने विधान सभा में टिप्पणी की थी जिसके बाद अब पंजाब भर में विवाद छिड़ गया है। सीएम मान ने गृह मंत्री अमित शाह को गैंगस्टरों के मुद्दे पर गुजरात का तड़ीपार कहा है। वहीं उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के विदेशी दौरों पर भी तंज कसा था कि मोदी उन देशों में जा रहे है जहां आबादी ना के बराबर है। जिला पुलिस ने बढ़ाई भाजपा दफ्तर की सुरक्षा जैसे ही पुलिस प्रशासन को पता चला है कि आप नेता और विधायक भाजपा दफ्तर का घेराव करने जा रहे है तो पुलिस ने भाजपा दफ्तर की सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए। करीब 150 से अधिक पुलिस कर्मी भाजपा के दफ्तर का घेराव करके मुस्तैद रहा। भाजपा दफ्तर के अंदर से भाजपा वर्करों ने भी भाजपा जिंदाबाद और मोदी जिंदाबाद के नारे लगाए। भाजपा वर्करों ने सीएम मान खिलाफ नारेबाजी की। केन्द्र ने आज तक पंजाब को सिर्फ मारा ही है-विधायक मदन लाल बग्गा विधायक चौधरी मदन लाल बग्गा ने कहा कि आज तक केन्द्र सरकार ने पंजाब के साथ सौतेला व्यवहार किया है। आज तक पंजाब को सिर्फ मारा ही गया है। चाहे फिर वो आतंकवाद का समय ही क्यों ना हो। आज हम शांतिपूर्वक प्रोटेस्ट कर रहे है। यदि हमारे प्रोटेस्ट में बाधा उत्पन्न की जाती है तो इसकी जिम्मेवार भाजपा होगी। पंजाब और हरियाणा भाई है लेकिन केन्द्र सरकार रिश्तों को खराब करवा रही है। मैं प्रधानमंत्री मोदी से कहना चाहूंगा कि आप यदि विदेशों में जाकर समझौते करवा रहे है तो पंजाब और हरियाणा के मसले को भी हल करवाए। विधायक दलजीत सिंह ग्रेवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार बेहतर काम कर रही है। नशा समाप्त किया जा रहा है। गैंगस्टरों पर नकेल कसी जा रही है। शिक्षा को लेकर सरकार लगातार काम कर रही है। शिक्षा में आज पंजाब केरला को पछाड़ रही है लेकिन भाजपा को पंजाब की तरक्की हजम नहीं हो रही। आज सीएम मान का विरोध करने वाले नेताओं को सोचना चाहिए कि आपने पंजाब में रहना है अपने बच्चों के भविष्य.को लेकर पंजाब के विकास के लिए काम करे।
लुधियाना में आप-भाजपा आमने-सामने:आम आदमी पार्टी के नेताओं ने घेरा बीजेपी दफ्तर,MLA बग्गा बोले-केन्द्र सरकार ने हमेशा पंजाब को मारा
5