हिसार जिले के हांसी में भाजपा के नए जिला कार्यालय का उद्घाटन रविवार को होने जा रहा है, लेकिन कार्यक्रम से पहले ही शहर का नजारा पूरी तरह से बदल चुका है। नगर के प्रमुख चौकों, शहर के अंदर से गुजरने वाले जीटी रोड पर बिजली खंभों पर भाजपा के झंडे और नेताओं के बैनरों की बाढ़ आ गई है। शहर में जगह-जगह लगे नेताओं के होर्डिंग्स शहर की सड़कों और सार्वजनिक स्थलों पर वरिष्ठ और युवा नेताओं के होर्डिंग्स व पोस्टर इस कदर लगाए गए हैं कि युवा नेताओं की मानों बाढ़ आ गई हो। ऐसे में एसडीएम द्वारा कुछ दिन पहले दिए गए ‘शहर की सुंदरता न बिगाड़ने’ के आदेश मात्र औपचारिकता साबित होते नजर आ रहे हैं। भाजपा के बैनरों पर चुप्पी साध ली गई कुछ समय पहले ही एसडीएम ने साफ कहा था कि शहर की खूबसूरती को बिगाड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी, लेकिन अब भाजपा के बैनरों पर चुप्पी साध ली गई है। रविवार को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली नवनिर्मित कार्यालय का उद्घाटन करेंगे। इस अवसर पर फणींद्र नाथ शर्मा, रणवीर सिंह गंगवा, कृष्ण बेदी, कैप्टन अभिमन्यु, दीपक शर्मा सहित भाजपा के कई वरिष्ठ नेता हिस्सा लेंगे। नियम सिर्फ जनता तक ही सीमित स्थानीय लोग अब सवाल उठा रहे हैं कि क्या प्रशासनिक नियम केवल आम जनता के लिए ही लागू होते हैं। शहर में हर ओर लगे बैनरों से साफ है कि प्रशासन ने या तो आंखें मूंद ली हैं या आदेशों को सिर्फ दिखावे तक सीमित रखा है। अब देखना ये है कि क्या प्रशासन मामले में निष्पक्षता दिखाते हुए कोई कार्रवाई करता है या नियम-कानून सिर्फ आम जनता तक ही सीमित रहेंगे। वहीं नगर परिषद के कर्मचारियों का कहना है कि पहले भी शहर के अंदर से गुजरने वाले जीटी रोड और मुख्य चौकों से अवैध बैनर और होर्डिंग हटाने का अभियान चला था। सोमवार से दोबारा फिर यह अभियान चलाया जाएगा।
हांसी में भाजपा ऑफिस का उद्घाटन कल:मोहन लाल बड़ौली होंगे शामिल, बैनर-होर्डिंग्स पर एसडीएम के आदेश बेअसर
3