राजस्थान में बिजली का स्मार्ट मीटर लगाए जाने का मामला अब सूबे की सरकार के गले की फांस बनता जा रहा है. इस मुद्दे पर अब जमकर सियासत हो रही है. कांग्रेस पार्टी लोगों के घरों-दुकानों और दफ्तरों में स्मार्ट मीटर लगाए जाने का जमकर विरोध कर रही है.
स्मार्ट मीटर लगाए जाने के विरोध में राजधानी जयपुर में कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने आज समर्थकों के साथ अनूठे अंदाज में विरोध जताया है.
कांग्रेस नेता प्रताप सिंह खाचरियावास ने आज शाम को घर से हनुमान मंदिर तक नंगे पैर पद यात्रा की. हनुमान मंदिर पहुंचकर वहां समर्थकों के साथ हनुमान चालीसा का पाठ किया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने यहां हनुमान चालीसा का पाठ कर राजस्थान सरकार की सद्बुद्धि के लिए बजरंगबली से प्रार्थना की.
पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास नेइस मौके पर कहा कि बजरंग बली राजस्थान के लोगों के यहां जबरन स्मार्ट मीटर लगाए जाने वालों को सजा जरूर देंगे. वह उनका सही इलाज भी करेंगे. प्रताप सिंह खाचरियावास का कहना है कि पुराना मीटर खराब हुए बिना उसे बदला नहीं जा सकता. उपभोक्ता की मर्जी के बिना जबरन मीटर नहीं बदला जा सकता है. ऐसा करना नियम और कानून के खिलाफ है.
उनका आरोप है कि निजी कंपनी को फायदा पहुंचाने के लिए जबरन स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं. यह करोड़ों रुपये का घोटाला है. कांग्रेस पार्टी के विरोध के चलते सीएम और दोनों डिप्टी सीएम के घरों पर भी स्मार्ट मीटर लगा दिए गए हैं.
पूर्व सीएम अशोक गहलोत के घर पर भी स्मार्ट मीटर लगा हुआ है. वैसे सरकार की तरफ से पहले ही कहा गया है कि स्मार्ट मीटर को लेकर भ्रम फैलाया जा रहा है और इसे लगाने का काम जारी रहेगा.
इसे भी पढ़ें: ‘कोचिंग सेंटर अब पोचिंग सेंटर बन चुके हैं…’ कोटा में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का बड़ा बयान