भास्कर न्यूज| लुधियाना पंजाब सरकार शहरों के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने और लोगों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए तेज़ी से काम कर रही है। इसी क्रम में शनिवार को विधायक कुलवंत सिंह सिद्धू ने आत्म नगर विधानसभा क्षेत्र के महराजा प्लाज़ो मार्केट, दुगरी फेज-2 में इंटरलॉक टाइलें बिछाने के काम की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी सरकार हर वार्ड को मॉडर्न वार्ड बनाने की दिशा में काम कर रही है। सरकार ने लोगों की बुनियादी ज़रूरतों को प्राथमिकता पर रखते हुए ग्रांट जारी की है ताकि विकास कार्य समय पर पूरे हो सकें। विधायक सिद्धू ने कहा कि यह काम दुकानदारों और ग्राहकों को एक साफ-सुथरा, सुरक्षित और बेहतर बाजार मुहैया कराने के उद्देश्य से किया जा रहा है। हम आत्म नगर परिवार के साथ किए हर वादे को निभाने के लिए वचनबद्ध हैं। जनता के टैक्स के पैसों का इस्तेमाल उनकी सुविधा के लिए ही किया जा रहा है। सड़कों, गलियों और बाजारों के सुधार के लिए विभिन्न वार्डों में काम शुरू किया गया है ताकि नागरिकों को स्मार्ट सिटी जैसी सुविधाएं मिल सकें।इस मौके पर काउंसलर युवराज सिंह सिद्धू और जतिंदर सिंह सेवक भी मौजूद रहे। विधायक ने कहा कि लोगों को बुनियादी ढांचा बेहतर होने का सीधा फायदा मिलेगा। बाजारों में इंटरलॉक टाइलें बिछने से पानी जमा होने की समस्या खत्म होगी और आने-जाने में भी आसानी होगी। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार का फोकस विकास पर है और हर वार्ड में स्वच्छता, सड़क, सीवरेज और ड्रेनेज जैसी सुविधाएं सुदृढ़ की जा रही हैं। आने वाले समय में आत्म नगर विधानसभा क्षेत्र के हर कोने को मॉडल क्षेत्र के तौर पर विकसित किया जाएगा।
महाराजा प्लाजो मार्केट में इंटरलॉक टाइलों का काम शुरू
2