भास्कर न्यूज | अमृतसर एनआरआई परिवार ने पंजाब के सीएम, बिजली मंत्री और जंडियाला गुरु स्थित पावरकॉम अधिकारियों को खुला पत्र लिखा है। उन्होंने पत्र में सवाल उठाया गया है कि क्या कोई अधिकारी यह जांच करेगा कि 11 माह से बंद पड़े घर के बिजली मीटर पर किसकी छत्रछाया में कुंडी कनेक्शन चलता रहा? पत्र में एनआरआई गुरमीत कौर, कंवलजीत सिंह कवल ने लिखा कि पिछले साल सितंबर में पूरा परिवार कनाडा चला गया। पिछले सप्ताह एक नौजवान की मौत के कारण भारत लौटना पड़ा। लौटते समय फोन पर संदेश मिला कि बंद पड़े घर का 33,500 रुपए का बिजली बिल जमा करना है। जब घर का दरवाजा खोला तो बिजली भी बंद थी। एनआरआई गुरमीत कौर ने पावरकॉम से पूछा है कि क्या विभाग का कोई अधिकारी पंजाब सरकार के उस दावे की जांच करेगा जिसमें एनआरआई की जान-माल की सुरक्षा की गारंटी दी गई थी? या फिर ऐसे ही अधिकारियों की मिलीभगत से बंद घरों में कुंडी कनेक्शन चलते रहेंगे? उन्होंने बताया कि ऐसा मामला पहले भी हो चुका है, जिसकी शिकायत विभाग के रिकॉर्ड में दर्ज है। उन्होंने मांग की कि इस पूरे मामले की जांच करवाई जाए और आरोपी अधिकारी पर कानूनी कार्रवाई हो। गौर है कि अगर पावरकॉम बंद घर का बिजली बिल भेज सकता है तो और क्या-क्या नहीं कर सकता यह सवाल जांच के घेरे में।
पावरकॉम ने एनआरआई के 11 माह से बंद पड़े घर का 33,500 रुपए बिल भेजा
5