भास्कर न्यूज | अमृतसर किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने आप सरकार को 15 दिन का अल्टीमेटम दिया है। डल्लेवाल ने गायब 328 पावन स्वरूपों के आरोपी एसजीपीसी अधिकारियों के खिलाफ एफआरआई दर्ज करवा बनती सजा दिलाने की मांग की है। डल्लेवाल सिख सद्भावना दल की ओर से इस मांग को लेकर नवंबर 2020 से धर्म सिंह मार्केट में जारी धरने के समर्थन में पहुंचे थे। डल्लेवाल ने कहा कि भाई बलदेव सिंह वडाला ने सरकार को इस संबंधी कार्रवाई करने के लिए कई बार लिखित शिकायत की है मगर सरकार लगातार उपेक्षा कर रही है। डल्लेवाल ने कहा कि ईशर सिंह आयोग ने अपनी रिपोर्ट में एसजीपीसी के उस समय के जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ केस दर्ज करने की सिफारिश की थी लेकिन उनकी सिफारिश को भी पूर्व कांग्रेस सरकार और अब आप सरकार ने अनदेखा कर दिया है। अगर 15 दिन में आप सरकार ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया तो किसान भी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए संघर्ष का बिगुल बजा देंगे। उन्होंने कहा कि केवल उक्त स्वरूपों के आरोपियों को ही नहीं बेअदबी के सभी मामलों में आरोपियों को सख्त से सख्त सजा दी जानी चाहिए। डल्लेवाल ने कहा कि बेअदबी के आरोपियों को फांसी की सजा का प्रावधान होना चाहिए।
गायब 328 पावन स्वरूपों के आरोपियों पर 15 दिन में हो कार्रवाई : डल्लेवाल
5