2
अमृतसर | जेएंडके स्थित श्री अमरनाथ यात्रा 3 जुलाई से शुरू है। रास्तों में भक्तों के लिए कई तरह के भंडारे लगाए गए हैं। वहीं, अमरनाथ सेवा मंडल ने इंतजाम ऐसे कर रखे हैं कि मानो शादी के प्रबंध भी फीके पड़ जाएं। मंडल प्रधान सुरेश सहगल ने कहा, 18 मेंबरी कमेटी नि:स्वार्थ सेवा में लगी है, जो रोज 30 हजार भक्तों को पहली बार मेज-सोफे पर बिठा खाना िखला रहे हैं। लंगर में पंजाबी, हरियाणवी, राजस्थानी पकवान परोसे जाते हैं। भंडारे में देसी घी-ड्राईफ्रूट डाला जाता है, जिस पर रोजाना ढाई लाख खर्च आता है।फोटो/इनपुट : सतीश कपूर