मेडिकल कैंप में 100 से अधिक मरीजों ने करवाई ईसीजी, ब्लड शुगर की मुफ्त जांच

by Carbonmedia
()

जालंधर| पिम्स में शनिवार को चमड़ी से संबंधित रोगों की जांच के लिए निशुल्क मेडिकल जांच कैंप लगाया गया। कैंप में डॉ. आरएल बस्सन, डॉ. करण छाबड़ा, डॉ. निष्ठा महाजन ने 200 से अधिक मरीजों का चेकअप किया। इस मौके पर जरूरतमंद मरीजों को दवाइयां भी वितरित की गईं। शिविर में रोगियों, उनके परिजनों और छात्रों को संबोधित करते हुए डॉ. आरएल बस्सन ने कहा कि जिस प्रकार चेहरा मन का दर्पण होता है, उसी प्रकार हमारी त्वचा हमारे स्वास्थ्य का दर्पण होती है। चमकदार, गुलाबी त्वचा अच्छे स्वास्थ्य की निशानी है, जबकि फीकी, पीलापन, नीला या पीला रंग त्वचा में रक्ताल्पता (एनीमिया), गुर्दे, हृदय, फेफड़े या जिगर से संबंधित बीमारियों की ओर इशारा कर सकता है। डॉ. बस्सन ने रोगियों को त्वचा संबंधी समस्याओं के लिए स्व-चिकित्सा, या केमिस्ट्स से बचने और त्वचा रोग विशेषज्ञ से परामर्श करने की सलाह दी। भास्कर न्यूज | जालंधर रोटरी क्लब (जालंधर वेस्ट) ने केयर बेस्ट हॉस्पिटल और आईएमए के सहयोग से निशुल्क मेडिकल कैंप लगाया। इसमें मरीजों को निशुल्क कंसलटेंट देने के अलावा उनके ईसीजी, ब्लड शुगर व लिपिड प्रोफाइल के सभी टेस्ट किए गए। कैंप में 100 से अधिक मरीजों ने जांच कराई। इस मौके पर आईएमए के प्रेजिडेंट व रोटेरियन डॉ. एमएस भूटानी, रोटेरियन डॉ. पूजा कपूर, रोटेरियन डॉ. नवनीत कौर अरोड़ा और डॉ. आसिफ वाई शेख एमडी मेडिसन (क्लिनिकल कर्डियोलॉजीस्ट) ने संयुक्त रूप से कैंप की शुरुआत की। डॉ. आसिफ ने मरीजों को सीपीआर तकनीक के बारे में जानकारी दी। इस मौके पर केयर बेस्ट हॉस्पिटल के डीएम कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. रमन चावला, रोटेरियन पीएस बिंद्रा, रोटेरियन कुलदीप सिंह, रोटेरियन हरबिंदर सिंह, रोटेरियन तरसेम सिंह भोला, रोटेरियन हरप्रीत गोल्डी व नीरज मेहरा आदि मौजूद रहे।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment