3
जालंधर| लायलपुर खालसा कॉलेज फॉर विमेन की छात्राओं बीए सेमेस्टर-5 की भूगोल ऑनर्स परीक्षा में निधिया शर्मा ने 100 में से 80 अंक लेकर पहला स्थान और दिशा ने 77 अंक लेकर दूसरा स्थान हासिल किया। कॉलेज की गवर्निंग काउंसिल की प्रधान बलबीर कौर और प्रिंसिपल डॉ. सरबजीत कौर राय ने छात्राओं को बधाई दी।