करनाल में मेडिकल स्टोर संचालक पर फायरिंग का मामला:दो दिन बाद भी आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर,गांव के सरपंच पर लगाए है साजिश के आरोप

by Carbonmedia
()

करनाल में असंध के खेड़ीसर्फली गांव में मेडिकल स्टोर संचालक पर फायरिंग के मामले में सीआईए और असंध पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। पुलिस की टीमें संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है लेकिन दो दिन बाद भी सभी आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। हालांकि पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाल रही है और बदमाशों के रूट को खंगालने का प्रयास कर रही है, ताकि पता चल सके कि आरोपी किस तरफ से भागे है। पुलिस की माने तो इस मामले में तीन युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया हुआ है और मामले की जांच जारी है। तीन नकाबपोश बाइक पर आए और पिस्टल लोड कर दुकान पर फायर किया
घटना 11 जुलाई की देर शाम करीब साढ़े सात बजे की है। रणजीत सिंह अपने मेडिकल स्टोर पर बैठा हुआ था और एक मरीज का बीपी चेक कर रहा था। तभी एक स्पलेंडर बाइक पर सवार तीन नकाबपोश युवक आए। उन्होंने दुकान पर आते ही पिस्टल निकालकर उसे लोड किया और फायरिंग कर दी। गोली चलते ही रणजीत घबराकर बगल वाले घर में भाग गया। बदमाशों ने उसका पीछा किया लेकिन वह हाथ नहीं आया। इसके बाद तीनों आरोपी हवाई फायर करते हुए बाइक पर सवार होकर मौके से फरार हो गए। सीसीटीवी फुटेज में दिखे सभी बदमाश, गमछों से चेहरा ढका हुआ था
घटना के वक्त दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी में पूरी वारदात रिकॉर्ड हो गई। फुटेज में साफ दिख रहा है कि सड़क किनारे दो बुजुर्ग और दो युवक बैठे थे, पास में एक छोले-कुलचे की रेहड़ी भी खड़ी थी। तभी तीन युवक स्पलेंडर बाइक पर आते हैं। ड्राइवर ने नीली टीम शर्ट और लोअर पहना हुआ है, बीच में बैठा युवक सफेद टी-शर्ट और जींस में है और उसने बैग भी टांगा हुआ है, जबकि पीछे बैठा युवक हल्की गुलाबी टी-शर्ट और खाकी पैंट में नजर आ रहा है। सबसे पहले पीछे बैठा युवक उतरता है, फिर बीच वाला युवक। पिस्टल निकालकर पहले युवक ने लोड किया और दुकान की ओर फायर कर दिया। जब दुकानदार भाग गया तो दोनों ने पीछा किया, लेकिन पकड़ में न आने पर तीनों भाग निकले। रणजीत ने सरपंच पर लगाया साजिश का आरोप, इलाज को लेकर हुआ था विवाद
पीड़ित रणजीत सिंह का कहना है कि यह हमला गांव के सरपंच लक्खा सिंह ने करवाया है। उसका आरोप है कि उसने सिर्फ सरपंच के दोस्त को अस्पताल पहुंचाने में मदद की थी और इसी बात को लेकर सरपंच उससे रंजिश रखता था। रणजीत ने कहा कि यह जानलेवा हमला उसी रंजिश का नतीजा है। पुलिस और CIA कर रही संभावित ठिकानों पर दबिश
घटना की सूचना मिलते ही असंध थाना पुलिस और सीआईए की टीम हरकत में आई। असंध थाना प्रभारी नसीब सिंह ने बताया कि रणजीत सिंह की शिकायत के आधार पर तीन अज्ञात युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि दुकान के बाहर का सीसीटीवी फुटेज हाथ लगा है और अन्य कैमरों की भी जांच की जा रही है। पुलिस की टीमें संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही हैं और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment