‘मराठी नहीं बोलूंगा, चाहे जान से मार दो’, हिंदी-मराठी भाषा विवाद पर Pawan Singh की दो टूक

by Carbonmedia
()

महाराष्ट्र में मराठी और हिंदी भाषा को लेकर विवाद जारी है. जो लोग महाराष्ट्र में मराठी नहीं बोल रहे थे, उन लोगों को मारा गया. ऐसे में अब कई सेलेब्स ने इस पर रिएक्ट किया है. भोजपुरी एक्टर और सिंगर पवन सिंह ने मराठी-हिंदी भाषा को लेकर अपनी राय रखी. उन्होंने साफ तौर पर कहा कि उन्हें मराठी नहीं आती है और वो मराठी नहीं बोलेंगे.
पवन सिंह ने दिया ये बयानपवन सिंह ने कहा, ‘मेरा जन्म बंगाल में हुआ है लेकिन मुझे बांग्ला नहीं आती है. मुझे लगता भी नहीं है कि मैं बांग्ला सीख भी पाऊंगा. इसीलिए नहीं बोलता. मुझे मराठी भी नहीं आती है. मुझे हिंदी बोलने अधिकार है. मैं महाराष्ट्र में रहता हूं तो मुझे मराठी बोलनी चाहिए ये कौनसी बात है. ये तो घमंडभरी बात है. मैं काम करने मुंबई जाऊंगा. ज्यादा से ज्यादा लोग क्या करेंगे मार देंगे? मरने डर नहीं लगता है. मराठी नहीं आती है. मराठी नहीं बोलूंगा चाहे जान से मार दो.’
वहीं भजन सम्राट अनूप जलोटा ने इस पर कहा कि मराठी उन्हें बहुत पसंद है. वो मराठी में गाने भी गाते हैं. लेकिन हिंदी देश की मातृ भाषा है. इसीलिए हर जगह हिंदी बोली जानी चाहिए.  हमें ज्यादा से ज्यादा भाषाएं सीखनी चाहिए और बोलनी चाहिए. साथ ही अपनी मातृभाषा हिंदी भी बोलिए.

 

 
 

 
 

View this post on Instagram

 

 
 
 

 
 

 
 
 

 
 

A post shared by Pawan Singh (@singhpawan999)

पवन सिंह की बात करें तो वो भोजपुरी इंडस्ट्री के दिग्गज सिंगर और एक्टर हैं. उनके गाने पलभर में वायरल हो जाते हैं. पवन सिंह की फिल्मों को भी बहुत पसंद किया जाता है. उन्होंने बॉलीवुड फिल्म स्त्री 2 में भी गाना गाया था. गाने के बोल थे ‘काटी रात मैंने खेतों में तू आई नहीं’. इस गाने में श्रद्धा कपूर ने डांस किया था. गाना जबरदस्त हिट हुआ.
ये भी पढ़ें- Maalik Box Office Collection Day 2: राजकुमार राव की मालिक ने दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर बनाए 5 रिकॉर्ड, इन फिल्मों को छोड़ा पीछे

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment