भिवानी में आयोजित महाराजा दक्ष प्रजापति जयंती पर आयोजित राज्यस्तरीय कार्यक्रम में चरखी दादरी जिले से 60 बसें गई हैं। कार्यक्रम में डिपो की आधे से अधिक बसें जाने के कारण कई रूटों पर बस सेवा प्रभावित हुई है। जिससे यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं बस स्टैंड पर यात्रियों की भीड़ जमा है और लोग बसों का इंतजार कर रहा है। भिवानी में किया जा रहा कार्यक्रम आयोजित बता दे कि आज 13 जुलाई रविवार को भिवानी में महाराजा दक्ष प्रजापति जयंती के अवसर पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी शिरकत करेंगे। चरखी दादरी से इस कार्यक्रम में 60 बसें अलग-अलग स्थानों से भिवानी गई है। जिससे विभिन्न रूटों पर बस सेवा प्रभावित हुई है।
लंबे रूटों पर भी बसें कम
चरखी दादरी में लोकल रूट के अलावा लंबे रूटों पर भी बसें का होने के कारण यात्रियों को अपने गंतव्य तक जाने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ रहा है। जिसके चलते बस स्टैंड पर भीड़ लगी हुई है। दादरी से लोहारू, रोहतक, झज्जर, नारनौल, दिल्ली आदि रूट प्रभावित हैं।
फेरे बढ़ाकर राहत देने का दावा
रोडवेज अधिकारियों का कहना है कि कुछ रूटों पर लगातार प्राइवेट बसें जा रही है। वहीं कुछ रूटों पर बसों के फेरे बढ़ाए गए हैं ताकि यात्रियों को परेशानियों का सामना ना करना पड़े।
भिवानी राज्यस्तरीय कार्यक्रम में दादरी से गई 60 बसें:कई रूटों पर सेवा प्रभावित, बस स्टैंड पर लगी भीड़
7