ग्रेटर नोएडा में थाना दादरी पुलिस ने वाहन चोरी की घटनाओं पर बड़ी कार्रवाई करते हुए एक शातिर गिरोह का भंडाफोड़ किया है. दादरी पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरोह के छह आरोपियों को गिरफ्तार किया, जिनके कब्जे से चोरी की गई क्रेटा कार, दो अवैध तमंचे, जिंदा और खोखा कारतूस तथा वाहन चोरी में प्रयुक्त सॉफ्टवेयर डिवाइस बरामद हुई है.
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान शादाब सैफी उर्फ याहया (मेरठ), अब्दुल समद (मुजफ्फरनगर), इकराम, बाहिद, नजाकत अली और अदालत (तीनों गौतमबुद्धनगर निवासी) के रूप में हुई है. यह गिरफ्तारी दादरी क्षेत्र स्थित घोड़िबछेड़ा श्मशान घाट के पास हुई जब पुलिस टीम को सूचना मिली कि वाहन चोर गिरोह सक्रिय है. मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने घेराबंदी की और मुठभेड़ के बाद सभी आरोपियों को दबोच लिया.
घायलों को सीएचसी दादरी भेजा
एडीसीपी ग्रेटर नोएडा सुधीर कुमार ने बताया कि मुठभेड़ में शादाब सैफी और अब्दुल समद घायल हो गए, जिन्हें मानवता के दृष्टिकोण से उपचार के लिए सीएचसी दादरी भेजा गया. गिरोह के कब्जे से बरामद क्रेटा कार 28 जून 2025 को दादरी क्षेत्र से चोरी हुई थी, जिसकी तलाश पुलिस कर रही थी.
सभी आरोपियों के आपराधिक इतिहास की हो रही जांच
एडीसीपी ग्रेटर नोएडा सुधीर कुमार ने बताया कि बरामदगी के विवरण में शादाब व अब्दुल समद के पास से 315 बोर के दो तमंचे, दो खोखा कारतूस और दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए. वहीं आरोपी इकराम के पास से कार चोरी के लिए प्रयुक्त सॉफ्टवेयर डिवाइस बरामद हुई. फिलहाल सभी आरोपियों के आपराधिक इतिहास की जांच की जा रही है और उनके विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्रवाई प्रचलित है. दादरी पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में वाहन चोरी की बढ़ती घटनाओं पर अंकुश लगने की संभावना है.
दादरी पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, शातिर वाहन चोर गिरोह के छह सदस्य मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार
3