मध्य प्रदेश के इंदौर शहर के गौरी नगर इलाके से एक अजीब लेकिन गंभीर मामला सामने आया है. यहां एक शख्स अपनी सुरक्षा के लिए कैमरे से लैस हेलमेट पहनकर सड़कों पर घूम रहा है. सोशल मीडिया पर उसे लोग अब “हेलमेट मैन” के नाम से पहचानने लगे हैं. उसका दावा है कि उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी जा रही है, लेकिन पुलिस उसकी शिकायतों पर ध्यान नहीं दे रही.
पड़ोसियों पर गंभीर आरोप
युवक ने आरोप लगाया है कि उसके पड़ोसी सतीश चौहान, बालिराम चौहान और मुन्ना चौहान लगातार उसे और उसके परिवार को परेशान कर रहे हैं. विवाद की जड़ एक जमीन का मामला है, जो अब हिंसा और धमकियों में बदल चुका है. शख्स के मुताबिक, उसने कई बार पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई.
पुलिस से मांगी सुरक्षा लेकिन नहीं मिली
पीड़ित ने बताया कि “हमने पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई, लेकिन जब कुछ नहीं हुआ, तो मैंने खुद को बचाने का तरीका निकाला. अब मैं जहां भी जाऊंगा, हर बात कैमरे में रिकॉर्ड करूंगा. ये हेलमेट मेरा कवच है, दिखावा नहीं.”
पुलिस ने कहा- हो चुकी है सुलह की कोशिश
इस पूरे मामले में पुलिस ने भी प्रतिक्रिया दी है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, “हमने दोनों पक्षों के बीच सुलह की कोशिश की है. मामला पुराना है और इसमें हाथापाई तक की नौबत आ चुकी है. जांच जारी है और जो भी नए तथ्य सामने आएंगे, उन्हें गंभीरता से लिया जाएगा.”
लोगों में शख्स के लिए सहानुभूति
इस घटना ने सोशल मीडिया पर लोगों का ध्यान खींचा है. कुछ लोग युवक की पहल को हिम्मत भरा कदम बता रहे हैं, तो कुछ सिस्टम की असफलता पर सवाल उठा रहे हैं. ऐसे मामलों में पुलिस और प्रशासन की भूमिका पर एक बार फिर बहस शुरू हो गई है.
Madhya Pradesh: इंदौर के शख्स ने हेलमेट में लगा लिया CCTV, जान पर बनी तो बोला- ‘जहां भी जाऊंगा…’
6