हरियाणा सरकार की ओर से अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग तथा विमुक्त जातियों के छात्रों के कल्याण के लिए छात्रवृति योजना चलाई जा रही है। जिसमें जो छात्र इस छात्रवृति के योग्य हैं उन्हें आवेदन के लिए समय दिया गया था। वहीं छात्रवृति पाने वाले छात्रों के लिए अधूरे आवेदनों को पूरा करने के लिए कल 14 जुलाई तक पूरा करने का समय है। झज्जर डीसी डॉ. रविंद्र स्वप्निल पाटिल ने बताया कि डॉ. बी. आर. अम्बेडकर मेधावी छात्र संशोधित योजना के अंतर्गत शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए ऑनलाइन आवेदन 1 अगस्त 2024 से 28 फरवरी 2025 तक आमंत्रित किए गए थे। उन आवेदनों में छात्रवृति प्राप्त करने के लिए अधूरे रहे आवेदक छात्रों के लिए विभाग की ओर से समय बढ़ाया गया है। ताकि जिन छात्रों के आवेदन अधूरे हैं वे उन्हें पूरा कर छात्रवृति का लाभ उठा सकें। विभाग की साइट पर करें आवेदन पूरे जिला कल्याण अधिकारी ने बताया कि कल्याण अधिकारी कार्यालय द्वारा की गई समीक्षा में पाया गया कि डॉ. बी. आर. अम्बेडकर मेधावी छात्र संशोधित योजना के कुल आवेदनों में से 248 छात्रों के आवेदन पत्र अधूरे पाए गए थे। जिसको लेकर ऐसे आवेदनकर्ता विद्यार्थियों को अपने अधूरे फॉर्म पूरा करने के लिए विभाग द्वारा एक और मौका दिया गया है। अब छात्र 14 जुलाई तक विभाग की वेबसाइट schemes.haryanascbc.gov.in पर जाकर पूरा कर सकते हैं। अधूरे आवेदन पत्र को अस्वीकार कर दिया जाएगा, जिसकी जिम्मेदारी छात्र की खुद की होगी। जिला कल्याण अधिकारी ने छात्रों से अपील की है कि वे समय रहते अपने दस्तावेजों को ऑनलाइन पोर्टल पर पूर्ण कर लें ताकि उनकी छात्रवृत्ति प्रक्रिया बिना किसी रुकावट के आगे बढ़ सके।
झज्जर में छात्रवृति के लिए आवेदन अधूरे:पूरा करने के लिए कल 14 जुलाई तक कर सकते हैं आवेदन
4