रोहतक में महम कार्यालय पर रविवार को पूर्व विधायक बलराज कुंडू ने जनसेवक परिवार के सदस्यों से मुलाकात की। उन्होंने क्षेत्र से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर सदस्यों के साथ विचार-विमर्श किया। कुंडू ने महत्वपूर्ण घोषणा करते हुए बताया कि 23 जुलाई को महाशिवरात्रि के अवसर पर महम कार्यालय में कार्यकर्ता मीटिंग आयोजित की जाएगी। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से इस मीटिंग की जानकारी अपने सक्रिय साथियों तक पहुंचाने का आग्रह किया। चुनाव के बाद यह पहली कार्यकर्ता मीटिंग होगी। इस दौरान भगवान शिव के आशीर्वाद से आगामी चुनावी रणनीति पर चर्चा की जाएगी। क्षेत्र के कई गांवों का दौरा कुंडू ने महम को अपनी कर्मभूमि बताते हुए कहा कि स्थानीय लोगों का विश्वास उनकी सबसे बड़ी ताकत है। इसी दिन उन्होंने क्षेत्र के कई गांवों का दौरा भी किया। जहां बरसाती पानी जमा था, वहां की समस्या के समाधान के लिए उन्होंने संबंधित अधिकारियों से संपर्क किया।
महम में पूर्व विधायक कुंडू ने कार्यकर्ताओं से की मुलाकात:23 जुलाई को मीटिंग का ऐलान, बोले-चुनावी रणनीति पर होगी चर्चा
7