Australia Tour Of West Indies 2025: वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे टेस्ट मैच का आगाज हो गया है. इन तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया 2-0 से आगे है. वेस्टइंडीज के सबीना पार्क क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था. उस्मान ख्वाजा, स्टीव स्मिथ, कैमरॉन ग्रीन और ट्रेविस हेड जैसे धाकड़ बल्लेबाजों के साथ भी पैट कमिंस की टीम 225 के स्कोर पर ऑल आउट हो गई. वेस्टइंडीज के गेंदबाजों के सामने ऑस्ट्रेलिया के इन दिग्गज खिलाड़ियों ने घुटने टेक दिए, यहां तक कि पहली पारी में एक भी खिलाड़ी 50 का स्कोर भी पार नहीं कर सका.
ऑस्ट्रेलिया की कमर टूटी
ऑस्ट्रेलिया के ऊपर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला सस्ता पड़ा या महंगा, ये तो इस मैच का फैसला ही बताएगा. लेकिन वेस्टइंडीज के सामने एक भी खिलाड़ी का अर्धशतक तक भी न पहुंचना निराशा की बात है. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे ज्यादा रन स्टीव स्मिथ ने बनाए. स्मिथ ने 66 गेंदों में 48 रन की पारी खेली. वहीं कैमरॉन ग्रीन ने भी 108 गेंदों में 46 रन बनाए. इन दोनों क अलावा ऑस्ट्रेलिया के बाकी खिलाड़ी 25 के स्कोर तक भी नहीं पहुंच सके.
वेस्टइंडीज की घातक गेंदबाजी
ऑस्ट्रेलिया की टीम जब बल्लेबाजी करने उतरी, तब पहला विकेट 28 के स्कोर पर ही चला गया. सैम कोंस्टास 53 गेंदों में केवल 17 रन बनाकर आउट हो गए और जस्टिन ग्रीव्स ने वेस्टइंडीज के लिए विकेटों का खाता खोल दिया. इस मैच की पहली पारी में कैरेबियाई टीम के धाकड़ गेंदबाज शमार जोसेफ ने ऑस्ट्रेलिया के चार विकेट चटकाए. वहीं जायडन सील्स और जस्टिन ग्रीव्स ने 3-3 विकेट लिए और ऑस्ट्रेलियाई टीम को 225 के स्कोर पर ढेर कर दिया.
स्टार्क ने कर दिया ऑस्ट्रेलिया का आगाज
तीसरे टेस्ट में पहले दिन वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी भी आ गई और इस टीम का एक विकेट भी गिर गया है. ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंजबाज मिचेल स्टार्क ने अपनी टीम को पहली सफलता दिला दी है. 11 के स्कोर पर ही वेस्टइंडीज ने अपनी पहली विकेट गंवाई. पहले दिन का खेल समाप्त होने तक वेस्टइंडीज का स्कोर एक विकेट के नुकसान प 16 रन है.
यह भी पढ़ें
अनिल कुंबले ने जो कहा, उससे पूरा ‘ड्यूक बॉल’ विवाद हो जाएगा खत्म! लॉर्ड्स टेस्ट पर दे डाला अहम बयान
वेस्टइंडीज के सामने ऑस्ट्रेलिया सिर्फ 225 पर ढेर, कोई भी बल्लेबाज नहीं बना सका अर्धशतक; जानें पहले दिन का हाल
4