राजस्थान के कोटा में बड़ा सड़क हादसा हुआ है. इस दुर्घटना में एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई है. पुलिस ने बताया कि रविवार (13 जुलाई) को तड़के कोटा में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर एक मिनी बस के सामने वाले ट्रक से टकरा जाने से एक ही परिवार के चार सदस्यों की जान चली गई. मृतकों में एक महिला, उसके दो बेटों और दामाद शामिल है. जबकि 10 अन्य लोग घायल हुए हैं.
पुलिस की शुरुआती जांच से पता चलता है कि ड्राइवर संभवतः नींद में था, जब उसने गाड़ी पर से नियंत्रण खो दिया और ट्रक से टकरा गया. डीएसपी शिवम जोशी ने जानकारी देते हुए बताया कि हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और एक अन्य की अस्पताल में मौत हुई.
कोटा में सड़क हादसे में 4 लोगों की दर्दनाक मौत
राजस्थान के करोली के सीताबाड़ी निवासी गीता सोनी (63), उनके दो बेटे अनिल सोनी (48), बृजेश सोनी (45) और उनके दामाद सुरेश सोनी (45) की सुबह करीब 5 बजे हुई दुर्घटना में जान चली गई. पुलिस ने बताया कि घायलों को कोटा के एमबीएस अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है.
राजस्थान: कोटा में ट्रक से टकराई मिनी बस, हादसे में एक ही परिवार के 4 लोगों की दर्दनाक मौत, 10 जख्मी
5