हरियाणा के फरीदाबाद में पत्नी ने साथ रहने से इन्कार कर दिया तो पति ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर जॉब से घर लौटते समय पत्नी का अपहरण कर लिया। पुलिस ने इस मामले में आरोपी पति को होडल से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने वारदात में प्रयोग गाड़ी व एक देसी कट्टा बरामद किया है। बैंक में नौकरी करती है युवती जानकारी के अनुसार, बल्लभगढ़ की सुभाष कालोनी की रहने वाली मनीषा फरीदाबाद के सेक्टर 16 में बैंक में नौकरी करती है। 27 जून की शाम 7 बजे वह स्कूटी पर अपने एक सहकर्मी के साथ घर वापस लौट रही थी। दिल्ली-मथुरा नेशनल हाईवे पर बाटा मेट्रो स्टेशन, हनुमान मंदिर के ठीक सामने एक वैगनआर कार ने उसकी स्कूटी को ओवरटेक किया, कार से उतरे तीन युवकों ने मनीषा के सहकर्मी के साथ मारपीट की और मनीषा को जबरन कार में बैठा कर ले गए। पत्नी साथ रहना नही चाहती थी पुलिस ने बताया कि जांच में पता चला कि दोनों आपस में पति-पत्नी है। युवती मनीषा और लखन की आर्य समाज मंदिर, गाजियाबाद में करीब डेढ़ से दो साल पहले शादी हुई थी। युवती बल्लभगढ़ की सुभाष कालोनी की रहने वाली है। जबकि आरोपी पति लखन होडल के गांव भुलवाना का रहने वाला है। दोनों ने लव मैरिज की थी। अब दोनों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद के बाद दोनों अलग-अलग रहने लगे थे। दोनों का केस कोर्ट में भी चल रहा है। मनीषा आरोपी पति के साथ रहना नही चाहती थी। आरोपी पति लखन ने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर युवती का अपहरण कर लिया। पुलिस युवती को कर चुकी है बरामद पुलिस ने इस मामले में युवती को 28 जून को मथुरा के एक होटल से बरामद कर लिया था। पुलिस इस मामले में पहले ही सुमित नामक सहयोगी आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। पुलिस तभी से आरोपी पति की तलाश कर रही थी। पति को गिरफ्तार कर जेल भेजा सेंट्रल थाना पुलिस ने युवती मनीषा के पति लखन को होडल से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया ,जहां से उसको जेल भेज दिया गया है। पुलिस इस मामले में अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है।
फरीदाबाद में पत्नी का अपहरण करने वाला पति गिरफ्तार:पत्नी ने साथ रहने से किया इन्कार, दोनों की लव मैरिज हुई थी
5