केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान को धमकी देने वाला युवक बेगूसराय के तेघरा से गिरफ्तार किया कर लिया गया. जिसने अपने मोबाइल से इंस्टाग्राम पर कमेंट करके चिराग पासवान को धमकी दी थी. आरोपी 21 वर्षीय मोहम्मद मेराज है, जिसने लोजपाआर के राष्ट्रीय अध्यक्ष को जान से मारने की धमकी दी थी.
दरअसल चिराग पासवान को शुक्रवार को बम से उड़ाने और जान से मारने की धमकी मिली थी. यह धमकी इंस्टाग्राम के ज़रिए दी गई थी, जिस इंस्टाग्राम अकाउंट से चिराग को धमकी दी गई, उसका नाम ‘मेराज इडीसी’ था. पटना साइबर थाने में आरोपी के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है. यह जानकारी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता डॉ. राजेश भट्ट ने दी. अब पुलिस ने आरोपी मोहम्मद मेराज को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई जारी है.
चिराग पासवान ने हाजीपुर सीट से बंपर जीत हासिल की थी. वह प्रधानमंत्री मोदी की कैबिनेट में मंत्री हैं. सक्रिय राजनीति में आने से पहले चिराग बॉलीवुड अभिनेता भी रह चुके हैं. फिल्म इंडस्ट्री से अपने करियर की शुरुआत करने वाले चिराग पासवान अब अपने पिता रामविलास पासवान की राजनीतिक विरासत को आगे बढ़ा रहे हैं. वो अपनी बेबाक बयानों के लिए जाने जाते हैं. बिहार के युवा नेता हैं और बिहार की राजनीति में सक्रिया भूमिका निभाना चाहते हैं.
Chirag Paswan Threat: चिराग पासवान को धमकी देने वाला युवक गिरफ्तार, मेराज अब खोलेगा राज
4