हिसार जिले के बास क्षेत्र में लगातार बारिश से कई गांवों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। खेतों में भरे पानी से धान की फसल को नुकसान का खतरा है। नारनौंद से कांग्रेस विधायक जस्सी पेटवाड़ ने रविवार को प्रभावित गांवों का दौरा किया। जानकारी के अनुसार बड़छप्पर में 750 एकड़, भकलाना में 800 एकड़, पुट्ठी में 950 एकड़ और उगालन में 900 एकड़ फसल जलभराव से प्रभावित हुई है। ग्रामीणों के अनुसार अगले 2-3 दिन में पानी नहीं निकला तो धान की फसल पूरी तरह नष्ट हो सकती है। ड्रेन की खराब स्थिति, जल निकासी बाधित विधायक ने उगालन, भकलाना, मोहला, बड़छप्पर, पुट्ठी और सिंघवा खास का दौरा किया। उन्होंने उगालन ड्रेन की खराब स्थिति पर नाराजगी जताई। ड्रेन की सफाई न होने से जल निकासी बाधित हो रही है। विधायक ने अधिकारियों को जेसीबी या मनरेगा के माध्यम से तुरंत ड्रेन की सफाई करवाने के निर्देश दिए। सिंचाई विभाग समेत अन्य अधिकारी शामिल दौरे में सिंचाई विभाग, बिजली निगम और अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे। विधायक ने कहा कि किसानों की फसल बचाना पहली प्राथमिकता है। ग्रामीणों ने राहत कार्यों में तेजी लाने और मुआवजे की मांग की है। विधायक ने आश्वासन दिया कि सरकार और प्रशासन स्तर पर हर संभव मदद की जाएगी।
हिसार में कांग्रेस विधायक ने किया 6 गांवों का दौरा:जलभराव से खतरे में धान की फसल, ड्रेन की सफाई करवाने के निर्देश
5