मेरठ के सरधना थाना क्षेत्र में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां दो बच्चों की बेरहमी से हया कर दी गयी. हत्या के पीछे तांत्रिक क्रिया की बात आ रही है. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है. उधर परिजनों का बुरा हाल है.
पुलिस के मुताबिक आरोपी असद ने तीन महीने पहले 11 साल के रिहान का अपहरण किया था, जिसके बाद से परिजन उसकी तलाश कर रहे थे, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. दो दिन पहले असद ने इसी गली के 16 साल के उवैश की हत्या कर दी. संदेह के आधार पर पुलिस ने असद को हिरासत में लिया और सख्ती से पूछताछ की, जिसमें उसने उवैश की हत्या कबूल कर ली. उवैश का शव बरामद कर लिया गया है, जबकि रिहान के कपड़े और बाल असद के घर से मिलने के बाद उसकी हत्या की आशंका बढ़ गई है, हालांकि उसका शव अभी तक नहीं मिला.
तांत्रिक क्रिया का शक
मामले के खुलासे के बाद ग्रामीणों का दावा है कि असद तंत्र क्रियाओं के लिए मासूम बच्चों को निशाना बनाता था. तीन महीने पहले भी उसने एक अन्य बच्चे के साथ कुकर्म करके हत्या की थी, जिसका खुलासा अब हुआ है. घटनास्थल से मिले सामान और शवों की स्थिति को देखकर प्रथम दृष्टया मामला तांत्रिक गतिविधियों से जुड़ा प्रतीत हो रहा है.
पुलिस की कार्रवाई
घटना के बारे में जानकारी देते हुए एसपी देहात राकेश मिश्र ने बताया कि आरोपी मानसिक रूप से असंतुलित प्रतीत हो रहा है, लेकिन इसकी पुष्टि मेडिकल परीक्षण और विस्तृत जांच के बाद होगी. उवैश का शव बरामद हो गया है, और रिहान के शव की तलाश जारी है. मामले में हत्या, अपहरण और अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. गांव में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है और लोगों से अफवाह न फैलाने की अपील की गई है.
परिजन बेहाल
ग्रामीणों ने कहा कि असद लंबे समय से तंत्र-मंत्र के नाम पर बच्चों को निशाना बना रहा था. हमें पहले से शक था, लेकिन पुलिस ने ध्यान नहीं दिया.उधर मृत बच्चों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. उवैश के पिता ने बताया कि मेरा इकलौता बेटा था, उसे खोने का दर्द बर्दाश्त नहीं हो रहा. रिहान की मां ने पुलिस पर ढिलाई का आरोप लगाया और जल्द कार्रवाई की मांग की.
तंत्र-मंत्र के नाम पर दो मासूमों की बलि! मेरठ में दिल दहला देने वाली वारदात, आरोपी गिरफ्तार
5