देवघर से दर्शन करके लौट रही कार हुई दुर्घटना की शिकार, 4 श्रद्धालुओं की मौत

by Carbonmedia
()

कुशीनगर के पटहेरवा थाना क्षेत्र के NH 28 पर बगही कुटी के पास एक दर्दनाक हादसा हो गया. झारखंड के देवघर से भगवान भोलेनाथ का दर्शन करके आ रहे श्रद्धालुओं की कार दुर्घटना की शिकार हो गई. ट्रैक्टर ट्राली से कार की जोरदार टक्कर में कार सवार 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं हॉस्पिटल जाते समय कार सवार एक और व्यक्ति की मौत हो गई. कार सवार अन्य 2 लोग घायल बताए जा रहे हैं. घायलों में 1 की हालत नाजुक बनी हुई है. घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां इनका इलाज चल रहा है. कुशीनगर के बीजेपी विधायक PN पाठक भी मौके पर पहुंच कर पुलिस और स्थानीय लोगों के साथ बचाव कार्य में जुट गए.
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक सड़क पर चल रहे ट्रैक्टर के अचानक मोड़ने से यह बड़ा हादसा हुआ है. कार सवार सभी व्यक्ति सिद्धार्थनगर जनपद के निवासी बताए जा रहे हैं. SDM तमकुहीराज आकांक्षा मिश्रा ने बताया है कि देवघर से भगवान शिव का दर्शन करके लौट रहे कार और ट्रैक्टर ट्रॉली के बीच टक्कर हो गई. इसमें कार सवार 3 लोगों की मौके पर ही मृत्यु हो गई. जानकारी मिली है कि एक व्यक्ति की हॉस्पिटल ले जाते समय भी मृत्यु हुई है. 
सिद्धार्थनगर के रहने वाले थे कार सवारजानकारी के मुताबिक, झारखंड के देवघर से दर्शन करके एक कार (UP 55AL 5475) जिसमें 6 लोग सवार होकर सिद्धार्थनगर जनपद अपने घर जा रहे थे. बगही कुटी के पास एक ट्रैक्टर के मोड़ने की वजह से यह अर्टिगा कार जाकर ट्रैक्टर ट्रॉली से भीड़ गई. इसमें कार सवार 3 लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई और एक व्यक्ति की हॉस्पिटल ले जाते समय मौत हो गई. वहीं कार में सवार 2 लोग घायल बताए जा रहे हैं. घायलों में 1 की हालत नाजुक बनी हुई है. 
मृतको की पहचान इस प्रकार है- मनोज शर्मा पुत्र अज्ञान जनपद सिध्दार्थनगर, सुजीत जायसवाल पुत्र अज्ञात जनपद सिध्दार्थनगर, रामकरन गुप्ता पुत्र अज्ञात जनपद सिध्दार्थनगर, कैलाश मणि त्रिपाठी पुत्र अज्ञात जनपद सिध्दार्थनगर है. घायलों में राजेश शर्मा पुत्र कृष्ण शर्मा निवासी पं0 दीनदयाल नगर जनपद सिध्दार्थनगर(चालक) तथा सुशान्त शर्मा पुत्र धीरेन्द्र शर्मा निवासी पं0 दीनदयाल नगर जनपद सिध्दार्थनगर है. 
एसडीएम ने की 4 मौतों पुष्टिSDM आकांक्षा मिश्रा ने 4 श्रद्धालुओं के मृत्यु की पुष्टि की है. SDM तमकुहीराज आकांक्षा मिश्रा ने बताया है कि देवघर से भगवान शिव का दर्शन करके लौट रहे कार और ट्रैक्टर ट्रॉली के बीच टक्कर हो गई. इसमें कार सवार 3 लोगों की मौके पर ही मृत्यु हो गई. जानकारी मिली है कि एक व्यक्ति की हॉस्पिटल ले जाते समय भी मृत्यु हुई है.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment