रोहतक में शहीद स्क्वॉड्रन लीडर लोकेंद्र सिंधु के घर शोक प्रकट करने के लिए आज पूरा दिन वीवीआईपी लोगों का आना जाना लगा रहा। सीएम नायब सिंह सैनी के साथ शिक्षामंत्री महिपाल ढांडा ने भी शहीद के घर पहुंचकर शोक प्रकट किया और शहीद के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। शहीद लोकेंद्र सिंधु के घर पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा व कांग्रेस विधायक भारत भूषण बतरा भी पहुंचे और शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी। भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि सिंधु परिवार व हम सबके लिए यह घटना बेहद दुख दाई है। देख की इस घड़ी में हम सबकी गहरी संवेदना शोकाकुल परिवार के साथ है। प्लेन क्रैश हादसे में शहीद हुआ था लोकेंद्र
देव कॉलोनी निवासी लोकेंद्र सिंह सिंधु राजस्थान के चूरू में 9 जुलाई को हुए प्लेन क्रैश हादसे में शहीद हो गया। लोकेंद्र सिंधु की मौत से घर में छाई खुशियां मातम में बदल गई थी। शहीद का पार्थिव शरीर 10 जुलाई को रोहतक पहुंचा, जिसका अंतिम संस्कार उसके एक माह के बेटे के हाथों करवाया गया। शहीद परिवार की हर संभव की जाएगी सहायता
सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा कि शहीद स्क्वॉड्रन लीडर लोकेंद्र सिंधु एक जाँबाज सिपाही था, जिसने देश की सेवा करते हुए अपने प्राणों को न्यौछावर कर दिया। लोगों की जान बचाते हुए शहीद को गया। सरकार की तरफ से जो भी मुमकिन होगा, वह सहयोग पीड़ित परिवार का किया जाएगा। इन लोगों ने भी शहीद को दी श्रद्धांजलि
सीएम नायब सिंह सैनी के साथ शिक्षामंत्री महिपाल ढांडा, पूर्व मेयर मनमोहन गोयल, पूर्व राज्यसभा सांसद डीपी वत्स, भाजपा जिलाध्यक्ष रणबीर ढाका, भाजपा नेता अजय बंसल, हरियाणा बॉक्सिंग संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष रमेश बोहर, डीसी धर्मेंद्र सिंह व एसपी नरेंद्र बिजारणिया सहित अन्य सदस्यों ने शहीद के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
रोहतक में शहीद के घर पहुंचे सीएम व पूर्व सीएम:नायब सैनी ने जताया शोक, भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने परिवार को दी सांत्वना
6