विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने रविवार को जोधपुर में कांवड़ यात्रा को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने हाल ही में दिल्ली में सामने आई उस घटना की कड़ी निंदा की, जिसमें कांवड़ यात्रियों के रास्ते में कथित रूप से कांच बिछाए गए थे.
बंसल ने इसे जेहादी मानसिकता का प्रतीक बताया और कहा कि यह सुनियोजित प्रयास हिंदू श्रद्धालुओं की आस्था पर हमला है.
विनोद बंसल ने अपने बयान में कहा, “कांवड़ यात्रा कोई साधारण आयोजन नहीं है, यह करोड़ों शिवभक्तों की आस्था का पर्व है. उनके मार्ग में कांच बिछाना एक गहरी साजिश है, जिसे हम बर्दाश्त नहीं करेंगे. यह जेहादी मानसिकता अब सामने आ चुकी है, और समाज को इसके खिलाफ एकजुट होना होगा.”
बंसल ने कहा कि जो व्यक्ति थूक कर, फूंक कर या जूठा कर के लोगों को भोजन परोसता है, वह संत नहीं हो सकता. यह सीधे-सीधे हिंदू धर्म की मर्यादा और भक्तों की भावना का अपमान है.
छांगुर बाबा को लेकर तीखा बयान
विहिप प्रवक्ता ने विवादित बाबा छांगुर पर भी हमला बोला और कहा कि उन्हें बाबा कहना ही गलत है. छांगुर जैसे लोगों को बाबा कहना ही सनातन धर्म के बाबाओं के अपमान है. वो तो जेल में बंद है जलालुदीन है. धर्मांतरण का रैकेट चलाता था और विदेशों से फंडिंग मिलती थी इसकी NIA से कम कोई जांच नहीं होगी क्योंकि विदेशों से डेढ़ हजार करोड रुपए की फंडिंग का मामला सामने आया है साथ ही कई लोगों का धर्मांतरण करवाया गया है.
इन लोगों का एक ही टारगेट है हिंदू धर्म को टारगेट करना और हिंदू बहन बेटियों को बहला फुसलाकर धर्मांतरण करवाते हैं और हमारे हिंदू बहन बेटियों का धर्मांतरण करवाने वालों को लाखों रुपए दिए जाते थे लव जेहाद को लेकर रेट कार्ड बनाया गया था.
विहिप प्रवक्ता ने कहा कि सनातन धर्म में मजार मस्जिद का कोई सरोकार नहीं है. हिंदुओं को ऐसी जगह जाने से बचना चाहिए क्योंकि यह धर्म के विरुद्ध है ऐसी जगह पर यह लोगों का धर्म परिवर्तन करवाते हैं
‘हिंदू आस्था के साथ हो रहा है खिलवाड़’
प्रवक्ता ने यह भी आरोप लगाया कि हाल के वर्षों में कुछ तत्व सुनियोजित रूप से हिंदू आस्थाओं के साथ छेड़छाड़ कर रहे हैं. “कभी थूक कर प्रसाद देना, कभी फूंक मारना और कभी जूठा करना—यह सब हिंदू धर्म की गरिमा को ठेस पहुँचाने के प्रयास हैं,” उन्होंने कहा.
प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग
विहिप ने प्रशासन से अपील की है कि वह कांवड़ यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करे और ऐसी घटनाओं के दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करे. संगठन ने समाज से भी आह्वान किया है कि वह “धार्मिक सहिष्णुता की आड़ में आस्था पर हमले” को बर्दाश्त न करें.
इसे भी पढ़ें: राजस्थान: कोटा में ट्रक से टकराई मिनी बस, हादसे में एक ही परिवार के 4 लोगों की दर्दनाक मौत, 10 जख्मी
कांवड़ यात्रा में बाधा पर विहिप का हमला, विनोद बंसल बोले ‘यह जेहादी मानसिकता…’
4