तेलंगाना के मेडचल जिले के मेडिपल्ली पुलिस स्टेशन के अंतर्गत पीरजादीगुड़ा में स्थित तीन्मार मलन्ना के कार्यालय पर रविवार (13 जुलाई, 2025) सुबह तेलंगाना जागृति कार्यकर्ताओं ने हमला किया. यह हमला कथित तौर पर एमएलसी तीन्मार मलन्ना की तरफ से बीआरएस एमएलसी और तेलंगाना जागृति की अध्यक्ष कविता पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणियों के विरोध में किया गया.
हमलावरों ने कार्यालय में घुसकर फर्नीचर, कंप्यूटर और खिड़कियों के शीशे तोड़ दिए. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए मलन्ना के गनमैन ने हवा में पांच राउंड गोलियां चलाईं. पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है और हमलावरों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है.
बीआरएस नेताओं और जागृति कार्यकर्ताओं को ठहराया जिम्मेदार
मलन्ना ने इस हमले के लिए बीआरएस नेताओं और जागृति कार्यकर्ताओं को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने कहा कि यह हमला उनकी पत्रकारिता और सामाजिक कार्यों को दबाने की कोशिश है. मलन्ना ने यह भी आरोप लगाया कि बीआरएस सरकार के समय में भी उनके कार्यालय पर चार बार हमले हो चुके हैं, लेकिन पुलिस ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की.
लोकतंत्र और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर खतरा
स्थानीय पत्रकार संगठनों और सामाजिक संगठनों ने इस हमले की कड़ी निंदा की है. उनका कहना है कि मीडिया संस्थानों पर हमला लोकतंत्र और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के लिए खतरा है. मलन्ना ने कहा कि वह इस तरह के हमलों से डरने वाले नहीं हैं और सच को सामने लाते रहेंगे.
हमले में शामिल संदिग्धों को पुलिस ने दबोचा
पुलिस ने हमले में शामिल कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया है और पूछताछ जारी है. मलन्ना ने सरकार से इस मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की है. साथ ही, तेलंगाना जागृति ने मलन्ना की टिप्पणियों को बीसी समुदाय के खिलाफ बताया और कहा कि यह हमला उनके विरोध का परिणाम था. इस घटना ने तेलंगाना में राजनीतिक और सामाजिक तनाव को और बढ़ा दिया है. पुलिस ने क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ा दी है और स्थिति पर नजर रख रही है.
ये भी पढ़ें:- फर्जी वीजा, हवाला और विदेशी चैट्स… डंकी रूट मामले में ED की छापेमारी में क्या-क्या मिला?
तेलंगाना में तीन्मार मलन्ना के न्यूज ऑफिस पर हमला, गनमैन ने की हवाई फायरिंग
5