हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा में एयरो स्पोर्ट्स एक्टिविटी को फिलहाल बंद करने का फैसला लिया गया है. बरसात के चलते कांगड़ा जिला प्रशासन की ओर से ये फैसला लिया गया है. एयरो स्पोर्टस एक्टिविटीज को 15 जुलाई से 15 सितंबर तक के लिए बैन कर दिया गया है. यहां बाहरी राज्यों से पर्यटक पैराग्लाइडिंग का लुफ्त उठाने के लिए पहुंचते हैं.
जिला प्रशासन ने पैराग्लाइडिंग साइट्स पर बारिश के चलते कोई हादसा न हो इसके लिए एयरो स्पोर्टस एक्टिविटीज को दो महीने तक बंद कर दिया है. हिमाचल के कई हिस्सों में इन दिनों बारिश का दौर जारी है. कई जगहों पर लैंडस्लाइड और भारी बारिश से काफी नुकसान हुआ है.
एडवेंचर एक्टिविटीज का हब है कांगड़ा
बता दें कि कांगड़ा जिले को एडवेंचर एक्टिविटीज का हब माना जाता है. ऐसे में इस जिले के दर्जनों लोग इसी कारोबार से जुड़े हुए हैं और सैकड़ों सैलानी आकर इन एक्टिविटीज का लाभ उठाते हैं. रोमांच और रिस्क का कॉकटेल करते हैं. बावजूद इसके जिला प्रशासन की ओर से इन एक्टिविटीज को हर साल कुछ विशेष दिनों में पूर्णत प्रतिबंधित कर दिया जाता है और वो दिन जुलाई से सितंबर माह के होते हैं.
जिला पर्यटन अधिकारी विनय धीमान ने क्या कहा?
जानकारी के मुताबिक इस साल भी जिला प्रशासन की ओर से एयरो स्पोर्टस एक्टीविटीज को प्रतिबंधित कर दिया गया है, इस बाबत जानकारी शेयर करते हुए जिला पर्यटन अधिकारी विनय धीमान ने कहा, ”एयरो स्पोर्टस एक्टीविटीज एक्ट 2022 के तहत हर साल 15 जुलाई से लेकर 15 सितंबर तक इन एक्टिविटीज को बंद रखने का फैसला लिया गया है, जिसके लिए बकायदा इस कारोबार से जुड़े सभी कारोबारियों से पहले ही बात कर ली जाती है.”
फैसले का उल्लंघन करने पर 10 हजार रुपये का जुर्माना
जिला पर्यटन अधिकारी विनय धीमान ने आगे कहा, अगर विभाग के इस फैसले का कोई उल्लंघन करता है तो पहले 10 हजार रुपये का जुर्माना लगाया जाता है. फिर अगर उसकी मनमानी जारी रहती है तो हर रोज 22 और रुपए जुर्माने के तौर पर वसूले जाएंगे और अगर फिर भी उसकी मनमानी जारी रहती है तो उसका लाइसेंस ही रद्द कर दिया जाएगा.” उन्होंने सभी कारोबारियों से सहयोग की अपील की है.
हिमाचल: कांगड़ा में एयरो स्पोर्ट्स एक्टिविटी बंद रखने का फैसला, इतने दिन नहीं होगी पैराग्लाइडिंग
6