भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या के पास लुक्स हैं, हैंडसम हैं और किसी मॉडल से कम नहीं लगते हैं. भारत के स्टार क्रिकेटर बनने के बाद उनका नाम कई महिलाओं से जुड़ा रहा है, जिनमें से एक नाम बॉलीवुड अभिनेत्री ईशा गुप्ता का भी है. हार्दिक और ईशा के रिलेशनशिप का टॉपिक बार-बार चर्चा का विषय बनता रहा है. अब एक बार फिर ईशा गुप्ता का वह वीडियो वायरल हो रहा है, जिनमें उन्होंने हार्दिक पांड्या के साथ रिलेशनशिप पर खुद बहुत बड़ी बात कही थी.
2 महीने बात और फिर सब खत्म
भारत के फेमस रेडियो होस्ट सिद्धार्थ कनन के साथ वार्ता में ईशा गुप्ता ने बताया था कि वो कुछ समय तक बात करते रहे थे. ईशा गुप्ता ने बताया, “मुझे नहीं लगता कि वह डेटिंग थी, लेकिन हां, हमारे बीच 2 महीनों तक बातें चली थीं. हम ऐसे स्टेज पर थे, जहां से रिलेशनशिप शुरू हो भी सकता था और नहीं भी. यह सब डेटिंग के स्टेज तक पहुंचने से पहले ही खत्म हो गया था.
बॉलीवुड अभिनेत्री ने आगे कहा कि, “हमारे बीच डेटिंग जैसा कुछ नहीं था. हम एक या दो बार मिले होंगे, हमारा रिश्ता बस यहीं तक था. हमारे बीच सिर्फ 2 महीनों तक बात हुई और फिर सब खत्म हो गया.” ईशा ने माना कि उनका हार्दिक के साथ रिलेशन शुरू हो सकता था, लेकिन समय और तालमेल की कमी के कारण ऐसा कुछ नहीं हो पाया.
ईशा गुप्ता ने यह भी समझाया कि उनकी डेली लाइफ में बहुत असमानताएं रहीं. एक तरफ ईशा स्पॉटलाइट से दूर रहना पसंद करती हैं, जबकि हार्दिक पांड्या का लाइफ-स्टाइल ऐसा है कि वो लगभग हर दिन खुद को लोगों से घिरा हुआ पाते होंगे.
यह भी पढ़ें:
Test Cricket Catch Record: टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा कैच पकड़ने वाले टॉप 5 खिलाड़ी कौन हैं? देखिए लिस्ट
Watch: लॉर्ड्स में एक और विवाद, अब मोहम्मद सिराज को मिलेगी सजा? वीडियो से समझें पूरा मामला