हरियाणा के झज्जर जिले के गांव से गुजरने वाली एक नहर से एक अज्ञात शव मिलने का मामला सामने आया है। पुलिस को नहर में पुल के पास शव के होने की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची और शव की पहचान के लिए बहादुरगढ़ के ट्रामा सेंटर में रखवाया गया है। वहीं मिले अज्ञात शव की हत्या किए जाने की आशंका जताई जा रही है। झज्जर जिले के बहादुरगढ़ क्षेत्र के आसौदा थाना के एरिया में आने वाले गांव खरहर और खेड़ी सांपला से होकर गुजरने वाली रेवाड़ी खेड़ा माइनर में एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद हुआ है। पुलिस के अनुसार शव की गर्दन पर निशान मिले हैं। फिलहाल शव की पहचान न होने के चलते बहादुरगढ़ ट्रामा सेंटर में रखवाया गया है। रेवाड़ी खेड़ा माइनर में मिला शव व्यक्ति की हत्या करके शव को नहर में फेंके जाने की आशंका जताई जा रही है। रेवाड़ी खेड़ा माइनर में मिले शव की उम्र करीब 45 वर्ष प्रतीत होती है और शव 4-5 दिन पुराना होने का प्रतीत हो रहा है। आसौदा थाना पुलिस को रविवार की सुबह सूचना मिली कि गांव खरहर के पास से गुजर रही रेवाड़ी खेड़ा माइनर में एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है। मुंह पर चोट के निशान, गले पर बंधा हुआ सूचना पर थाना से पुलिस मौके पर पहुंची और शव को माइनर से बाहर निकाला गया। उसकी पहचान के प्रयास किए गए, लेकिन नहीं हो सकी। मृतक के मुंह पर चोट के निशान हैं वहीं गले पर परना (कपड़ा) बंधा हुआ है। इससे हत्या की आशंका कहीं ज्यादा गहरा गई,माइनर में मिला शव सड़ चुका है। पुलिस कई बिंदुओं को लेकर जांच कर रही है। हादसा है या फिर उसकी हत्या करके शव को माइनर में डाला गया है इस बात का पता तो पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही चल सकेगा।
झज्जर में हत्या कर शव नहर में फेंका:मुंह पर चोट के निशान, गले पर बंधा मिला परना, नहीं हो पाई पहचान
3