आमिर खान की फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ का जादू बॉक्स ऑफिस पर तब से चल रहा है जब 20 जून को फिल्म रिलीज हुई थी. फिल्म का जादू रिलीज के 24 दिन बाद भी बरकरार है. इन दिनों में फिल्म ने साल की सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्मों की लिस्ट में जगह बना ली है.
फिल्म की कमाई में तीसरे हफ्ते थोड़ी कमी आई, लेकिन चौथे वीकेंड की शुरुआत में ही फिर से बॉक्स ऑफिस पर वापसी करते हुए आमिर खान अब बड़े रिकॉर्ड्स तोड़ने की ओर बढ़ते दिख रहे हैं. आज के आंकड़े तो यही कह रहे हैं. यहां जानते हैं कलेक्शन
‘सितारे जमीन पर’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
फिल्मों के बॉक्स ऑफिस आंकड़ों से जुड़ा डेटा रखने वाली वेबसाइट सैक्निल्क के मुताबिक, ‘सितारे जमीन पर’ ने पहले हफ्ते में 88.9 करोड़ रुपये कमाए, दूसरे हफ्ते ये कमाई 46.5 करोड़ और तीसरे हफ्ते 18.95 करोड़ रुपये रही. 22वें दिन फिल्म की कमाई सिर्फ 90 लाख रही.
हालांकि, 23वें दिन सैटरडे को ये बढ़ी और 2.5 करोड़ हो गई. वहीं आज चौथे संडे को फिल्म 9:05 बजे तक 2.73 करोड़ रुपये कमाते हुए टोटल 160.48 करोड़ रुपये कमा चुकी है. ये आंकड़ा फाइनल नहीं है. इसमें बदलाव हो सकता है.
‘सितारे जमीन पर’ अजय देवगन की ‘रेड 2’ का रिकॉर्ड तोड़ने से इतनी दूर
अजय देवगन की ‘रेड 2’ इस साल ‘छावा’ और ‘हाउसफुल 5’ के बाद तीसरी सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म है. इस फिल्म ने टोटल 173.05 करोड़ रुपये कमाए हैं, जिससे आमिर खान की फिल्म करीब 13 करोड़ रुपये पीछे है.
View this post on Instagram
A post shared by Aamir Khan Productions (@aamirkhanproductions)
‘3 इडियट्स’ के रिकॉर्ड भी खतरे में
आमिर खान की फिल्म बड़ी हॉलीवुड फिल्मों और नई रिलीज हुई बॉलीवुड फिल्मों के सामने जिस हिसाब से कमाई में इजाफा करते हुए दिख रही है, उसे देखकर अब ये भी उम्मीद जगने लगी है कि आमिर अपनी ही ‘3 इडियट्स’ के रिकॉर्ड भी तोड़ सकते हैं.
बता दें कि ‘3 इडियट्स’ ने 202.47 करोड़ रुपये कमाए थे, जिससे ‘सितारे जमीन पर’ सिर्फ 42 करोड़ रुपये पीछे है.