2
भास्कर न्यूज | अमृतसर थाना महेता की पुलिस ने ठेके वाली जमीन के कुछ हिस्से में कब्जा और चारों ओर लगे पिलर सहित तारों की चोरी करने के आरोप में ठेका लेने वाले व्यक्ति सहित दो लोगों के खिलाफ पर्चा दर्ज किया है। आरोपियों कि पहचान हरभजन सिंह और अंग्रेज सिंह निवासी मलक नंगल के रूप में हुई है। पुलिस को दी शिकायत में जमीन के मालिक सुरिंदरजीत कौर ने बताया कि 1 कनाल 16 मरले की जमीन हरभजन सिंह को ठेके पर दी थी। जब जाकर देखा तो आरोपी ने उसके जमीन के चारों तरफ लगे लोहे के पिलर समेत तारों को चोरी कर लिया है और जमीन के कुछ हिस्सों में कब्जा कर रखा है। पुलिस ने बताया कि इस मामले में आरोपियों के खिलाफ आगे की जांच शुरू कर दी है।