भास्कर न्यूज | लुधियाना उपचुनाव के कांग्रेस प्रभारी एवं विधायक राणा गुरजीत सिंह ने कहा कि भारत भूषण आशु को जिताने से न केवल हलका बल्कि पूरे पंजाब को झूठी सरकार से मुक्ति मिलेगी। उन्होंने कहा कि न केवल आशु बल्कि उनकी धर्मपत्नी ममता आशु ने भी लंबे समय से क्षेत्र की सेवा की है और कर रही हैं। भूपेश बघेल ने आशु के पक्ष में वोट की अपील की। पूर्व सीएम चरणजीत चन्नी ने कहा कि आशु को चुनकर पंजाब से दिल्ली में आए काले अंग्रेजों (आम आदमी पार्टी) को बाहर निकालने की नींव रखें। इस अवसर पर विधायक परगट सिंह, विधायक तृप्त राजिंदर सिंह बाजवा, विधायक सुखविंदर सिंह सरकारिया, विधायक राणा इंद्र प्रताप सिंह, विधायक अरुणा चौधरी, पूर्व सांसद मोहम्मद सदीक, पूर्व मंत्री विजय इंदर सिंगला व शाम सुंदर अरोड़ा, पूर्व मंत्री मलकीत सिंह दाखा, पूर्व विधायक राज कुमार वेरका, राकेश पांडे, सुरिंदर डाबर, बलविंदर सिंह बैंस, जिला कांग्रेस अध्यक्ष संजय तलवार, पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष अश्वनी शर्मा, पूर्व मेयर बलकार संधू आदि मौजूद थे।
आशु को चुनकर पंजाब से दिल्ली में आए काले अंग्रेजों को बाहर निकालें : चन्नी
9