पंजाब के लुधियाना में धांदरा रोड नजदीक मिसिंग लिंक 2 हाईवे पर कार सवार कुलदीप की सरेआम बीच सड़क तलवारों से काटकर हत्या कर दी गई थी। हत्या का वीडियो भी सामने आया था। कुलदीप शिअद नेता एवं पूर्व सांसद जगदेव सिंह तलवंडी के पीए रह चुके है। इस केस में थाना सदर की पुलिस ने जम्मू पुलिस की मदद से हत्यारे को दबोच लिया है। जम्मू के बाग-ए-बाहु थाना पुलिस ने किया काबू जानकारी मुताबिक बाग-ए-बाहु, जम्मू पुलिस ने कुलदीप सिंह की हत्या में संलिप्त हत्यारे आरोपी गुरबचन सिंह को गिरफ्तार किया। हत्यारे पर थाना सदर की पुलिस ने मामला दर्ज किया हुआ है। आरोपी गुरबचन को लुधियाना पुलिस के हवाले जम्मू पुलिस ने कर दिया है। आज जिला पुलिस इस मामले में प्रेस कान्फ्रेंस भी करेगी। 26 जून की रात को हुई थी कुलदीप की हत्या दरअसल, 26 जून को कुलदीप रात के समय अपने फार्म हाउस से अपनी फॉक्सवैगन कार में निकले थे। उसका पीछा कर रहे स्विफ्ट कार सवार बदमाशों ने उसे हाईवे पर घेर लिया। बदमाशों ने उसे कार से बाहर निकाल कर जमकर पीटा। बुजुर्ग कुलदीप मदद की गुहार लगाता हुआ चीखता चिल्लाता भी रहा, लेकिन उसकी किसी ने मदद नहीं की। जमीन पर लेटा तलवारों से किया हमला
हमलावरों ने बुजुर्ग कुलदीप को जमीन पर लेटाकर उस पर तलवार से तब तक वार किए जब तक बुजुर्ग ने दम नहीं तोड़ दिया। हत्या के वीडियो में करीब 3 से 4 लोग हमला करते हुए नजर आ रहे है। वीडियो में एक राउंड फायरिंग की भी आवाज आई है। कुलदीप करता था प्रापर्टी का कारोबार
कुलदीप सिंह गांव मुंडिया के रहने वाले है। वह प्रापर्टी का काम भी करता था। कुछ समय विदेश में व्यतीत करने के बाद वह वापस लुधियाना आया था। घटना स्थल से मिली जानकारी के मुताबिक ये हमला जमीनी विवाद के कारण हुआ है, लेकिन अभी इस संबंधी किसी भी पारिवारिक सदस्य या पुलिस अधिकारी ने पुष्टि नहीं की।
पूर्व सांसद के पीए का हत्यारा जम्मू से काबू:लुधियाना में 16 दिन पहले सड़क पर किया था तलवारों से कत्ल,पुलिस आज करेगी खुलासा
2