हरियाणा स्टेट स्वीमिंग चैंपियनशिप 2025 में पानीपत के तैराकों की लहरों पर रफ्तार देखने को मिली। खिलाड़ियों ने पदकों की बौछार लगा दी। इस प्रतियोगिता का आयोजन 7 से 12 जुलाई तक बहादुरगढ़ में संपन्न हुआ। जिसमें पानीपत जिला तैराकी टीम ने अपने शानदार प्रदर्शन किया। व्यक्तिगत स्पर्धाओं से लेकर रिले इवेंट्स तक, पानीपत के होनहार तैराकों ने दमखम दिखाते हुए कई पदक अपने नाम किए। खास बात है कि ग्रुप-2 के उभरते हुए तैराक अनिरुद्ध ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चार स्पर्धाओं में पदक जीते। इन-इन केटेगरी में जीते मेडल 50 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक रजत पदक, 100 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक में कांस्य पदक, 50 मीटर फ्रीस्टाइल में कांस्य पदक, 100 मीटर फ्रीस्टाइल में रजत पदक हासिल किया। ग्रुप -2 की प्रतिभाशाली खिलाड़ी फिजा ने भी शानदार प्रदर्शन किया। जिसने 200 मेरे फ्री स्टाइल में रजत पदक जीता। ग्रुप-4 के खिलाड़ी मनन ने भी दमदार तैराकी का प्रदर्शन करते हुए 200 मीटर फ्रीस्टाइल में स्वर्ण पदक, 100 मीटर फ्रीस्टाइल में कांस्य पदक हासिल किया। टीमों में भी जीते खिलाड़ी
4×50 मीटर फ्रीस्टाइल रिले (मनन, गहन, वंश और क्यांश) ने कांस्य पदक जीता। 4×50 मीटर मेडले रिले (मनन, क्यांश, समर्थ और रुद्र) ने कांस्य पदक जीता।
पानीपत के तैराकों का स्टेट चैंपियनशिप में जलवा:स्वीमिंग में खिलाड़ियों ने जीते 8 मेडल; अकेले अनिरुद्ध ने जीते 4 पदक, फिजा को चांदी
4