पंजाब के लुधियाना में ढंडारी रेलवे स्टेशन के बाहर एक यात्री से बाइक और एक्टिवा सवार 5 से 6 बदमाशों ने लूटने की कोशिश की। यात्री के साथ मारपीट होती देख इलाके में सैर कर रहे एक डॉक्टर हैप्पी ने उसे बचाने की कोशिश की। बदमाश ने yपर धारदार हथियारों के साथ हमला कर दिया। डॉक्टर के सिर पर टांके लगे है और उसकी पीट पर भी काफी चोट आई है। डॉक्टर ने भाग कर अपनी जान बचाई। जानकारी मुताबिक यात्री कृष्ण देव बिहार से वापस लुधियाना आया था। जैसे ही वह रेलवे स्टेशन से बाहर निकलता तो एक्टिवा और बाइक सवार 5 से 6 बदमाशों ने उसे घेर लिया। लुटेरों के साथ उसने काफी मुकाबला किया। गली में सैर कर रहे डॉक्टर हैप्पी ने बदमाशों के चुंगल से यात्री को बचाने की कोशिश की। लोगों को एकत्र होता देख भागे लुटेरे इतने में गुस्से में आए बदमाशों ने धारदार हथियारों के साथ डॉक्टर हैप्पी पर भी धावा बोल दिया। इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों में मारपीट की पूरी वीडियो बन गई है। इलाके में शोर-शराबा होते देख लोग घरों से बाहर आ गए तभी लुटेरे बैग और पर्स गली में छोड़ फरार हो गए। रोजाना ढंडारी इलाके में होती लूटपाट इलाके के लोग बताते है कि सरेआम ढंडारी रेलवे स्टेशन के बाहर यात्रियों को बदमाश लूट लेते है लेकिन पुलिस इस संबंधी कोई ठोस एक्शन नहीं लेती। रोजाना किसी ना किसी रेलवे यात्री के साथ स्टेशन के बाहर जमकर मारपीट होती रहती है। यदि कोई यात्रियों का बचाव करने जाता है तो उस पर भी हमला कर दिया जाता है। यात्रियों से लूटपाट करने वाले बदमाश अब पुलिस के लिए सिरदर्दी बन चुके है।
लुधियाना में ढंडारी स्टेशन के बाहर यात्री से लूट,VIDEO:बचाने गए डॉक्टर पर धारदार हथियारों से अटैक,सिर पर लगे टांके,भाग कर बचाई जान
4