होटल एवं रेस्टोरेंट एसोसिएशन (पश्चिमी भारत)- HRAWI ने आज यानी 14 जुलाई, 2025 (सोमवार) को पूरे महाराष्ट्र में आयोजित किए जा रहे शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन के लिए अपना पूर्ण समर्थन व्यक्त किया है. यह विरोध प्रदर्शन उत्पाद शुल्क में 60% वृद्धि के साथ-साथ FL3 आउटलेट्स पर भारत में निर्मित विदेशी शराब (IMFL) की बिक्री पर 10% वैट लगाने और वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए वार्षिक लाइसेंस शुल्क में 15% की वृद्धि के फैसले के खिलाफ है.
इस फैसले के खिलाफ प्रतीकात्मक विरोध दर्ज कराने के लिए, HRAWI ने महाराष्ट्र में अपने सभी सदस्यों से उस दिन बार बंद रखने और रेस्टोरेंट में शराब की सेवा बंद रखने की अपील की है.
‘यह बंद हमारा सामूहिक आक्रोश है’
एचआरएडब्ल्यूआई के अध्यक्ष जिमी शॉ ने कहा, “महाराष्ट्र का आतिथ्य क्षेत्र पहले से ही कई परिचालन और नियामक चुनौतियों का सामना कर रहा है. उत्पाद शुल्क में 60% की वृद्धि, एफएल3 बिक्री पर 10% वैट और लाइसेंस शुल्क में 15% की वृद्धि न केवल अनुचित है, बल्कि दंडात्मक भी है. यह बंद हमारा ‘सामूहिक आक्रोश’ है. हम मांग करते हैं कि सरकार इस फैसले पर पुनर्विचार करे और आर्थिक स्थिरता, रोजगार और व्यापार में आसानी को ध्यान में रखते हुए उचित कदम उठाए.”
इस आंदोलन को महाराष्ट्र के प्रमुख होटल और रेस्टोरेंट संघों का सर्वसम्मति से समर्थन मिला है. महाराष्ट्र सरकार आतिथ्य क्षेत्र पर लगातार और अन्यायपूर्ण कर वृद्धि की कड़ी निंदा करती है. इसका सीधा असर राज्य के 1.5 लाख करोड़ रुपये के आतिथ्य उद्योग पर पड़ेगा.
व्यावहारिक समाधान निकालने का आग्रह
जिमी शॉ ने आगे कहा, “महाराष्ट्र भर में हमारे सभी साथी सदस्य इन प्रतिगामी नीतिगत फैसलों के खिलाफ एकजुट हैं. एचआरएडब्ल्यूआई बातचीत के माध्यम से समाधान खोजने के लिए प्रतिबद्ध है और हम सरकार से आग्रह करते हैं कि वह उद्योग के हितधारकों के साथ मिलकर एक न्यायसंगत और व्यावहारिक समाधान निकाले. यानी आज शाम को अगर कहीं जाम छलकाने का सोच रही है तो मुश्किल है क्योंकि आज सभी सभी शराब परोसने वाले बार पर ताला लगा है.
महाराष्ट्र में आज बंद रहेंगे शराब बार, होटल-रेस्टोरेंट एसोसिएशन ने किया विरोध का ऐलान, ऐसा क्या हुआ?
4