रोहतक में भिवानी रोड स्थित कविता क्लाथ हाऊस में चोरी का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि 6 महिलाएं ग्राहक बनकर दुकान में आईं। इन महिलाओं ने चालाकी से 45 हजार रुपए के 20 महंगे सूट चुरा लिए। महिला दुकानदार की शिकायत पर पुलिस जांच में जुटी है। महिला दुकानदार कविता ने बताया कि रविवार दोपहर करीब ढाई बजे छह महिलाएं उसकी दुकान पर आईं। महिलाएं लगातार सूट दिखाने के लिए कहती रहीं। उन्होंने दुकान में रखे ज्यादातर सूट नीचे रखवा लिए। महिलाओं के साथ एक बच्चा भी था। एक महिला बच्चे को पेशाब करवाने के बहाने सूटों को बाहर रखकर आती रही। इस तरह धीरे-धीरे वह 20 सूट दुकान से बाहर ले गई। सूट वापस रखने लगे तो पता चला दुकानदार को चोरी का पता तब चला जब महिलाएं कुछ सूट अलग रखवाकर बिना खरीदे चली गईं। उनके जाने के बाद जब दुकानदार सूटों को वापस रखने लगी तो कई सूट गायब मिले। दुकानदार ने तुरंत स्थानीय शहर पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस मौके पर पहुंच गई है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है।
रोहतक में क्लाथ हाऊस में चोरी:ग्राहक बनकर आईं 6 महिलाएं, बातों में उलझाकर ले गईं 45 हजार के सूट
4