फतेहाबाद जिले के टोहाना में सावन के पहले सोमवार पर शिवालयों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। रतिया रोड स्थित प्राचीन पंचमुखी शिव मंदिर में भक्तों की सुविधा के लिए लाइन में दर्शन की व्यवस्था की गई। मंदिर के पुजारी दिलीप चंद शास्त्री ने बताया कि सावन के महीने में शिवजी की पूजा का विशेष महत्व है। क्षेत्र का सबसे पुराना मंदिर उन्होंने कहा कि सभी श्रद्धालुओं को इस महीने में भगवान भोलेनाथ की पूजा करनी चाहिए। मंदिर कमेटी प्रधान राजेश गोयल और सचिव दयानंद सिंगला ने जानकारी दी कि यह क्षेत्र का सबसे पुराना मंदिर है। हर साल सावन में यहां क्षेत्रवासियों की भारी भीड़ जुटती है। लोगों की मंदिर के प्रति गहरी आस्था है। कार्यकर्ताओं की लगाई डयूटी कमेटी ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए उचित व्यवस्था की है। शिवरात्रि की पूर्व संध्या पर विशाल जागरण का आयोजन किया जाएगा। इसमें गायक कलाकार भगवान भोलेनाथ की महिमा का गुणगान करेंगे। मंदिर कमेटी ने शिवरात्रि पर्व के लिए कार्यकर्ताओं की ड्यूटी लगाई है। इससे मंदिर में आने वाले भक्तों और कावड़ लेकर आने वाले श्रद्धालुओं को कोई परेशानी नहीं होगी।
टोहाना के पंचमुखी शिव मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़:सावन के पहला सोमवार, शिवलिंग का जलाभिषेक, शिवरात्रि पर जागरण
2